बड़वानी / ठीकरी / नागलवाड़ी मायक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना से किसान परेशान ना सुचना पत्र ना कोई मुआवजा फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मोन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
किसान जितेंद्र निवासी बलगांव
ग्राम बलगांव तहसील ठीकरी जिला बड़वानी मप्र के सर्वे क्रमांक 137.207 कुल रकबा 2.0600 है. भूमि है उस कृषि भूमि मे नागलवाडी माइक्रो उदवहन सिंचाई योजना के अंतर्गत नहर की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन और अभी ताज़ा मे बिजली के पोल भी मुझे बिना सुचना एवं मेरे बिना अनुमति के के लगभग 18 माह पूर्व की गई थी | जिसकी शिकायत नायब तहसील दार तहसील कार्यालय ठीकरी को 23/01/2022 मे कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई शाखा बड़वानी को 24/01/2023 को की गई थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है | और ना ही मुझे कुछ लाभ मिला |
जब हमारे संवाददाता ने एन वी डी ए ठिकरी कार्यालय मे संपर्क करने की कोशिश की गई तो पता चला की कार्यालय के बाहर ना तो कार्यालईन विभागीय बोर्ड पाया गया और कार्यालय मे ना कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गये |और ना ही किसी ने दूरभाष से संपर्क करवाया |
डॉ. मुन्ना अड़ तहसीलदार ठीकरी
हाँ तहसील कार्यालय ठीकरी नायब तहसीलदार को 23/01/2022 को शिकायत की गई थी जिसको हमारे द्वारा sdm कार्यालय राजपुर को भेज दिया गया था | और आपके माध्यम से पुनः संज्ञान मे आया है की किसान का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है तो उसको एक बार पुनः sdm कार्यालय राजपुर को जांच के लिए भेजेंगे |