कबीर मिशन समाचार/उज्जैन
मुकेश परमार रिपोर्ट
उज्जैन,मध्य प्रदेश ! जिला उज्जैन में नगर पालिक निगम उज्जैन जॉन क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 52 उद्यान का नाम श्री बाल उद्यान में कोठी रोड पर स्थित पार्क है l श्री बाल उद्यान पार्क में देखा जाए तो कई हफ्तों से सफाई नहीं की गई है ,जिस कारण उद्यान में घूमने वाली पब्लिक और बच्चे गंदगी के कारण परेशान है !
और इकट्ठे डेरी किए हुए कचरो के कारण यहां पर जहरीले जीव जंतु कचरे के ढेर में पड़े रहने का डर बना रहता है l श्री बाल उद्यान को देखा जाए तो लगता है, कि किसी भी नगर निगम अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl