उत्तरप्रदेश

आगामी त्योहारों के अवसर पर रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों के बकाए गन्ना मूल्य भुगतान किया

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर,

रामकोला नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल किसानों के बकाया मूल्य भुगतान को जनपद में अग्रणी रखते हुए आज 6 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक का खरीदे गए गन्ने का भुगतान के मद में रुपए 11.01 करोड़ किसानों के खाते में भेजा जा रहा है 5 फरवरी तक का भुगतान पूर्व में हो चुका है इस प्रकार अब तक 12 फरवरी 2023 तक का कुल गन्ना मूल्य भुगतान रुपए 154.88 करोड़ किया जा चुका है उन्होंने यह भी विचार व्यक्त किया कि हमारे लिए किसानहित सर्वोपरि है।

किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर है रामकोला चीनी मिल द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2023 तक 49.19 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर 5.04 कुंटल की चीनी का उत्पादन किया जा चुका है आशय है की जानकारी प्रधान प्रबंधक एस राज सिंह व कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है उन्होंने बताया है कि चीनी मिल गन्ना किसानों से अपील करते हैं कि क्योंकि गन्ना प्रजाति 0238 बृहद एवं गंभीर रूप से रोगा ग्रस्त हो चुकी है

और तेजी से सूख रही है इसलिए यह किसानों के हित में है कि या बसंत कालीन गन्ना बुवाई में युद्ध स्तर पर नई प्रजाति के गन्ने सी0ओ0, 0118, सी0ओ0पी0 9301,सी0ओ0 980 14, सी0ओ0 15023, एवं सी0ओ0 एल के 94 184, 14201 की बुवाई करें और गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बसंत कालीन गन्ना बुवाई में बीज आपूर्तिकर्ता किसानों को गन्ना प्रजाति सी0ओ0,011 8,सी0ओ0 9301,सी0ओ0 98014, सी0ओ0 15023, एवं सीईओ एल के 94 184, 14201, के वितरण पर रुपए25 कुंटल प्रीमियम दिया जाएगा मिल परिक्षेत्र के अंदर भी गन्ना बीज बुवाई हेतु किसानों को अनुदान दिया जाएगा गन्ना बीज उपचार हेतु हेक्सास्टॉप 50% अनुदान पर तथा ट्राईकोडर्मा 75% अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रच या वाइडर विधि से बुआई करने पर भी किसानों को उर्वरक सुश्रम तत्व बायो पोटाश अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

About The Author

Related posts