रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर,
रामकोला नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल किसानों के बकाया मूल्य भुगतान को जनपद में अग्रणी रखते हुए आज 6 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक का खरीदे गए गन्ने का भुगतान के मद में रुपए 11.01 करोड़ किसानों के खाते में भेजा जा रहा है 5 फरवरी तक का भुगतान पूर्व में हो चुका है इस प्रकार अब तक 12 फरवरी 2023 तक का कुल गन्ना मूल्य भुगतान रुपए 154.88 करोड़ किया जा चुका है उन्होंने यह भी विचार व्यक्त किया कि हमारे लिए किसानहित सर्वोपरि है।
किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर है रामकोला चीनी मिल द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2023 तक 49.19 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर 5.04 कुंटल की चीनी का उत्पादन किया जा चुका है आशय है की जानकारी प्रधान प्रबंधक एस राज सिंह व कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है उन्होंने बताया है कि चीनी मिल गन्ना किसानों से अपील करते हैं कि क्योंकि गन्ना प्रजाति 0238 बृहद एवं गंभीर रूप से रोगा ग्रस्त हो चुकी है
More Stories
कुशीनगर। चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला
बहरीन में कमाने गए अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया
करतहा देवी जंगली भवानी के दरबार चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला