स्मारक समिति महू में लगाएगी राष्ट्रसंत गाडगे बाबा की प्रतिमा
आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय संविधान के रचियता, भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकरजी की जन्मभूमि स्मारक पर राष्ट्रसंत गाडगे बाबा की 148 वी जयंती पर प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामूहिक बुद्ध वंदना कर संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जन्मभूमि स्मारक के सचिव राजेश वानखेड़े जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जन्मभूमि स्मारक समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल गजभिए जी ने अपने प्रबोधन में कहा कि देश में स्वच्छता के जनक गांधी से पहले गाडगे बाबा हुए है, जबकि सम्मान गाडगे बाबा को मिलना चाहिए,
उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आपने बताया कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकरजी की शिक्षा और जीवन संघर्ष से प्रभावित होकर गाडगे बाबा ने लोगों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “दो रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरुर बनाओ” एक तरफ गाडगे बाबा ने अपने ओजस्वी कीर्तनों से क्रांति की। वही समकालीन बाबासाहेब अम्बेडकरजी ने शोषित, पीड़ित, वंचित समुदाय के साथ-साथ देश की आधी आबादी सभी समाज की महिलाओं के समग्र विकास और उत्थान की दिशा में संघर्ष करते हुए भारतीय संविधान में प्रावधान किए।
रजक समाज के माननीय शेखर बुंदेलाजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पशिक्षित होने के बावजूद गाडगे बाबा ने नैतिक मूल्यों से समझौता न करते हुए छोटे-छोटे सूत्र वाक्यों का प्रचार कर भारतीय जनता में स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया। विशेष अतिथि माननीय सुरेश मजदे जी एवं हम फाउंडेशन महू की दीक्षित मैडम ने भी सभी को गाडगे बाबा की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जन्मभूमि स्मारक समिति की ओर से सचिव राजेश वानखेड़े जी ने महू में संत गाडगे बाबा की प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की।
इस संबंध में कैंटोनमेंट बोर्ड के सी.ओ. माननीय जगताप जी से मिलकर कार्यवाही करेंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले साहित्य केंद्र की ओर से पूर्व प्राचार्य माननीया कांता मज्दे जी के हस्ते संत गाडगे बाबा के जीवन पर आधारित पुस्तक भी अतिथियों को भेंट की गई। अंत में सभी ने अल्पाहार भी किया।
इस अवसर पर समिति के राजेंद्र वाघमारे, कमलकांत भालेवाड़ीकर, कीर्तिविजय निशनराव, अजय वर्मा, दीपाली वाघमारे, सोनू खन्ना, राजू झुंझ सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजू कुमार अंभोरे ने दी।