बड़वानी कलेक्टर ने किया सांची दुग्ध संयंत्र जामली का निरीक्षण
बड़वानी 11 मार्च 2023/कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान सांची दुग्ध संयंत्र जामली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र के अधिकारी से दुग्ध कहां से आता है और किस प्रकार से संग्रहित किया जाता है, इस बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही संयंत्र की विभिन्न यूनिट जैसे प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संयंत्र में वेस्ट पानी के लिए रिचार्ज पिट बनाने के भी निर्देश दिये।
गायत्री धाम की गौशाला का भी किया निरीक्षण
शुक्रवार को दौरे के दौरान कलेक्टर डाॅ. फटिंग ने गायत्री धाम जामली भी पहुंचे। इस दौरान उन्होने गायत्री धाम के सम्पूर्ण परिसर को घूम-घूमकर देखा एवं केन्द्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मंदिर पदाधिकारियों से प्राप्त की।
इस दौरान कलेक्टर ने गायत्री धाम में बनी गौशाला पहुंचकर वहां पर नंदी को आहार भी खिलाया। इस दौरान मंदिर पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि गौशाला में रहने वाले 3 नंदी एवं सभी गौमाता के अलग-अलग नाम है। हर गौमाता को उसके नाम से पुकारा जाता है। साथ ही मंदिर परिसर में 351 त्रिवेणी पौधों का भी रोपण किया गया है। मंदिर परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से विभिन्न बीमारियों का उपचार भी किया जाता है। गायत्री धाम में छः राज्यों के लोग योग साधना एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने आते है।
इस पर कलेक्टर ने गायत्री धाम को मिनी शांतिकुंज के नाम से संबोधित किया। उन्होने गायत्री धाम की सभी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हे जब भी समय मिलेगा तब वे इस केन्द्र की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने जरूर आयेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने भोलेनाथ के मंदिर में जल चढ़ाकर पूजन-अर्चन भी किया।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय, गायत्री धाम के अध्यक्ष श्री महेशचन्द्र सोनी, ट्रस्टी श्री दिलीप कानूनगो एवं श्री दिलीप झंवर उपस्थित थे।