राजगढ़ समाज स्वास्थ

राजगढ – महिला दिवस के उपलक्ष्य में आसरा समिति ने ग्रामीण महिलाओ को जागरूक किया

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,

नरसिंहगढ़! आज दिनांक 11/03/2023 को USAID के सहयोग से M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा ब्लॉक नरसिंहगढ़ के ग्राम मदोरा में महिला दिवस मनाया गया। जिसमें महिलाओ को कोविड के उचित व्यवहार जैसे दो गज की दूरी रखना हाँथो को बार बार धुलना , एवं मास्क का प्रयोग करना के विषय मे विस्तार से समझाया गया साथ ही साथ रोजमर्रा मे कैसा भोजन करना चाहिए के तिरंगा भोजन के आधार पर समझाया गया !

महिलाओ को क्विज गेम के माध्यम से प्रतिष्ठित महिलाओ की फोटो दिखाकर उनके विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई भारतीय महिलाओं ने किस प्रकार देश ही नही बल्कि विश्व में अलग अलग फिल्ड राजनीति, शिक्षा,संगीत, खेल, एवम अंतरिक्ष आदि में अपनी पहचान बनाई एवम भेदभाव मुक्त वातावरण बनाने अन्याय के खिलाफ लड़ने अपने आधिकार को जाने सरकार द्वारा जारी महिला हेल्प लाइन 1091 पर भी सहायता प्राप्त कर सकती है !

साथ ही साथ रंगोली बनवाई गई और बलून गेम के माध्यम से महिलाओ को खुल के जिनें और अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिला ग्राम सरपंच ने उत्कृष्ट कार्य हेतु आशा कार्यकर्त्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता का सम्मान किया

lइस अवसर पर आसरा सामजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान ब्लॉक समन्वयक भावना यादव,गोपाल वर्मा,ग्राम सरपंच हेमलता वर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता दिलीप वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता.संतोष यादव आशा कार्यकर्त्ता सुनीता गुर्जर एवं ग्राम की महिला उपस्थित रहे

About The Author

Related posts