रिपोर्टर जितेंद्र श्रीवास्तव तहसील संवाददाता कबीर मिशन समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर
कप्तानगंज नगर में चल रहे काफी पुराने मामले उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लगभग 20 साल से चल रहे पुरानी रास्ते के विवाद का समाधान आज कप्तानगंज के तहसीलदार महोदय कप्तानगंज मय राजस्व विभाग के टीम एवं पुलिस टीम व नगर पंचायत कप्तानगंज के कर्मचारी की उपस्थिति में रास्ते के जमीन की पैमाईश करके रास्ते की भूमि को तत्काल चिन्हित कराया गया एवं तत्काल ही नगर पंचायत की जेसीबी से उसको वहां पर जो भी अतिक्रमण था।
उसको खाली करा दिया गया।
मौके पर ही राजस्व विभाग के लोग।
मारकंडेय गुप्ता विचित्रमणि आशुतोष कुमार एवं उमेश शाही लेखपाल तथा कप्तानगंज कस्बा के चौकी इंचार्ज शंकर यादव मय पुलिस टीम भी वहां पर मौजूद रहे।