जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला थाने के गांव देवरिया बाबू निवासी जयवीर सिंह की पिछले वर्ष 22 जनवरी को पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थाने के गांव अहिरौलिया निवासी रणजीत शाही की पुत्री पुपांजली उर्फ निक्की से हुई थी। शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में पुष्पांजली की मौत हो गई।
मायके वालों को इसकी सूचना ससुराल वालों ने ही दी। ससुराल के अनुसार रात में कमरा के अंदर से बंद कर पुष्पांजलि ने पंखे से लटककर जान दे दी। भोर में कमरा न खुलने पर परिजन परेशान होकर दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर गए तो पुष्पांजलि का शव पंखे से लटक रहा था। आनन फानन में शरीर को नीचे उतारे और उसके बाद कप्तानगंज हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया। मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए पुष्पांजलि को एक वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा था।
विवाहिता के पिता अपनी पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस को साक्ष्य दिखाते हुए उनका कहना था कि जिस पंखे से लटकने की बात कही जा रही है उसपर जमी धूल वैसे ही है। मायके वालों की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।
हालांकि पुलिस ने पति व भाई को थाने बुला लिया है। इस संबंध में रामकोला एसएचओ एके सिंह का कहना है कि विवाहिता के शव का पीएम करवाया जा रहा है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।