जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही रामकोला नगर में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया है। प्रशासन ने नगर में लगे होडिंग बैनर पोस्टर को हटवाया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थल पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होडिंग और बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया है।
अधिसूचना जारी होते ही शाम लगभग 8 बजे के करीब उपजिलाधिकारी कप्तानगंज गंज मोहम्मद जफर और अधिशासी अधिकारी अमरीष कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर से राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाने शुरू कर दिए। हटाये गय पोस्टरों को नगर पंचायत की ट्राली पर लादा जा रहा था।
जिसमें मौजूद कर्मचारी नंदलाल पिंटू, भीम, महन्थ, विकास, अमीर, पप्पू विशाल, भुवाल, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
आदिवासी विकास परिषद ने कहा अब समय आ गया है आदिवासी ताकत दिखाने का