राजगढ़ 11 अप्रैल, 2023
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन/शहरी आजीविका मिशन द्वारा किये जाने वाले गणवेश कार्य हेतु परिक्षण समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति द्वारा स्व-सहायता समूहों द्वारा क्रय किये जाने वाले कपड़े की गुणवत्ता परिक्षण उक्त समिति द्वारा कराया जाना अनिवार्य है। परिक्षण समिति के दौरान समस्त समिति सदस्य एवं गणवेश कार्य में संलग्न समूहों के अध्यक्ष एवं सचिव को अनिवार्यता बैठक में बुलाए एवं मुख्य बिंदुओं पर समक्ष में चर्चा की जाए।
उन्होंने बताया कि बैठक में गणवेश कार्य हेतु शासन के नियमों से अवगत कराना, पारदर्शिता व्यवस्था से गणवेश कार्य किया जाना, बिना किसी दवाब के समूहों में स्वयं के निर्णय से निर्धारित मानक अनुसार कपडा क्रय किया जाए, बैठक की विडियो ग्राफी कराई जाए तथा गुणवत्ता युक्त गणवेश छात्र छात्राओं को उपलब्ध करायी जाए।
उक्त समस्त समिति सदस्यों एवं स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष और सचिव के साथ संयुक्त बैठक 14 अप्रैल, 2023 तक विकासखंड स्तर पर अनिवार्य रूप से आयोजित कि जाए।
साथ ही उक्त बैठक की प्रोसेडिंग एवं बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से चर्चा कर विकासखंड प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैठक कार्यवाही विवरण बैठक उपरांत तीन दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तेम्रवाल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।