मध्यप्रदेश रतलाम

डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई: आलोट में निकाली वाहन रैली: संविधान निर्माता को किया याद

शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार सेत्रीय संवाददाता रिपोर्टर
9589303139,

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती आज आलोट नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर समाज जन एवं भीम आर्मी अतः बलाई महासभा संघटन व अम्बेडकर युवा शक्ति संगठन अतः आजाद समाज पार्टी व समाज जन के नेतृत्व में वाहन रैली में सबसे आगे डीजे बाबा साहेब का रथं के साथ सैकड़ों की संख्या में बाबा साहेब के अनुयाई थे। यह रैली आलोट के बडौद से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मांगों से होते हुआ तहसील परिसर पहुंची। जहां बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर समाज जनों ने माल्यार्पण किया। जिसके बात तहसील परिसर अंबेडकर गार्डन में अजाक संघ ने कार्यक्रम किया।

इसमें सभी पदाधिकारी ने भीमराव अंम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने हमें स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है भीम आर्मी संघटन एवं आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने वाहन रैली निकाली गोवर्धन परमार आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, विक्रम नावटिया, लक्ष्मण वाघेला, पंकज वाल्मिकी,पप्पू ख़ान मेवाती,बद्ररीलाल सोलंकी, शिवम् बामनिया, अशोक परमार, ईश्वर लाल मालवीय,आदाज मेव,राहुल डलगज,जितू रागी,फरीद पठान, कार्यक्रम में कालुराम जी परमार,शिक्षक आनंद जी चावला, बद्ररीलाल पडिहार, लक्ष्मण माल जी,प्रभूलाल कसरोटिया, विक्रम चौहान ,भंवर लाल शर्मा,थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश मालवीय मदनलाल मालवीय, आदी जन मोजूद रऐ

About The Author

Related posts