खरगोन मध्यप्रदेश

बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में निकली भव्य शोभायात्रा।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।

कसरावद। जिले की कसरावद तहसील के ग्राम खलबुजुर्ग में 15 अप्रैल को मुख्य मार्गो से डीजे से चल समारोह निकला गया, जिसमे बच्चे, महिला, बुजुर्ग उपस्थित रहे। रैली में बाबा साहब, आदिवासी गीतो पर झूम कर नाचे, रेली बालाजी से गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समापन हुए, जहां पर आम सभा में वक्ताओं ने अपने अपने वक्त रखे। सुनील चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जय भीम बोलने से कोई अम्बेडकरवादी नही बन जाता है, अम्बेडकरवादी बनाने के लिए 22 प्रतिज्ञाओ का अनुसरण करना चाहिए।


दीपक उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ जय भीम बोलने वाले बरसाती मेंढक की तरह होते हैं तो समय आने पर मेंढक की तरह टर टर करते हैं। तथा हेमंत उपाध्याय ने सफल आयोजन की सभी अनुयायियों को बधाई दी। आयोजनकर्ता रूपेश भंडोले, विशाल भमोरिया ने सभी समाजजनो का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिले सहित धार, बड़वानी जिले से भी अनुयाई सामिल हुए, कार्यक्रम में लाला मंसूरी, शेलेंद्र रोकड़े, सूरज गोयल, राजा राणे, रोहित सोहनी, रितेश भंडोले, जय कुमार भंडोले, राजा एक्कल, कारण गोयल, बादल आदि का सहरानीय योगदान रहा। सफल आयोजन पर रूपेश भंडोले ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Related posts