शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार सेत्रीय संवाददाता तालोद
9589303139 ,
रतलाम से पधारे श्री बलवंत सिंह देवड़ा के द्वारा आत्मनिर्भर प्रशिक्षण के समापन समारोह में के द्वारा कक्षा 6,7,8 की बालिका एवं बालकों ने कार्यक्रम को बड़ी उत्साह के साथ लिया समारोह के द्वारा बालिका ओं की आत्म रक्षा हेतु कई तरह के कराटे बताएं गए एवं किस तरह से अपने शरीर का अभाव के द्वारा रक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधि बताई गई
कार्यक्रम में बी आरसी से पधारे हुएं श्री मोहन जोशी बीएससी जनप्रतिनिधि के रुप मे शिरीन एंटनी तारागढ़ ग्राम पंचायत के पंच सरपंच प्रतिनिधि शिक्षक श्री अशोक जोशी महेश जोशी पंकज कुमार गंगवाल लखन जोशी श्रीमती पूनम तंवर जोशी के द्वारा आत्मरक्षा के विभिन्न उपाय बताए गए और देवड़ा ने कई तरह की गतिविधि बताई