कबीर मिशन समाचार/खरगोन
जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया,
बडवाह। म.प्र.शिक्षक संघ तहसिल एवं ब्लाक इकाई बडवाह ने जिला शिक्षाधिकारी खरगोन के नाम ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधी यतिन्द्र जोशी को सौंपकर मांग की गई की गर्मी के बढते प्रकोप के चलते गर्म एवं शुष्क हवाओ से दोपहर पाली मे संचालित होने वाली शासकीय-अशासकीय विद्यालयो मे अध्ययनरत बच्चो के साथ शिक्षको के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शालाओ का संचालन समय परिवर्तित कर प्रात:7से 12:30 तक संचालित करने हेतु मांग की है!
ताकि बच्चो का गर्मी के प्रकोप से बचाव हो सके। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष जितेन्द्रसिह परिहार सचिव अशोक खेडे, पुष्पेन्द्र रावल, के.आर.वर्मा, अरविंद शर्मा, अजय पाल,चरणजीत खन्ना, सुरेन्द्र जायसवाल, दिलिप चौरे सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया