कबीर मिशन समाचार
विजय सिंह बोड़ाना
जिला संवाददाता उज्जैन
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री एवं जन सेवा मित्रों से प्रदेश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया गया। इस क्रम में विकासखंड तराना जिला उज्जैन में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जन अभियान परिषद एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के वॉलिंटियर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक संदीप मालवीय मेंटर्स जयराम गंगवाल, गब्बर बड़ाल, पंकज मालवीय, नवांकुर संस्था से विक्रम चौधरी, जय प्रकाश रावल, प्रस्फुटन समिति से मुकेश नागर, राकेश धाकड़, प्रताप भाटी, भगवान सिंह पाटीदार, भरत वर्मा, हुकम सिंह पाटीदार, हुकम सिंह पटेल, एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी उपस्थित हुए।
साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा तराना विकासखंड से चेतन राजोदिया, दीपिका सोनी, अरुणबाला मालवीय, देवेंद्र पलोत्रा , गोविंद सिंह , माया यादव, विजय कुमार, ओमप्रकाश सोनी, राहुल सिंह, निगमदास बैरागी आदि उपस्थित रहे।