आगर-मालवा मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश का पहला बायो कोल प्लांट मोहन बड़ोदिया मैं शुरू हुआ। यहाँ के किसानों की होगी कई गुना आय

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

शाजापुर – एमसीएल कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश के मोहन बड़ोदिया तहसील में एच एम पाटीदार बायो एनर्जी एवं मालवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी के साथ मिलकर ग्राम निपानिया करजू में 22/ 04/ 2023 अक्षय तृतीया के दिन उद्घाटन संपन्न हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी श्री महंत रामेश्वर दास जी महाराज भारतीय गोवंश पर्यावरण संरक्षण समिति दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एम सी एल कंपनी के डायरेक्टर डॉ लवेश रामचंद्र जी जाधव, श्री संतोष जी जोशी पूर्व विधायक सुसनेर ,एडवोकेट श्याम शंकर उपाध्याय, कार्तिक रावल सीनियर प्राइम बीडीए एम सी एल एवं कंपनी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।


एवं एचएम पाटीदार बायो एनर्जी के डायरेक्टर मनोज जी पाटीदार एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका रही।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि सभी प्रांतों से कंपनी के एमपीओ उपस्थित रहे। आगर मालवा फारमर प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड़ की टीम भी पहुुंची और अपने आगर जिले में भी जल्द से जल्द कोयला बनाने का काम शुरू हो तुुुुुषार करजोतकर ने भी लिए संकल्प।

नेपियर घास से बनेगा कोयला और बायो सीएनजी गैस,

देश में नई उर्जा क्रांति का हो गया आगाज , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन 68 प्रोजेक्ट का हुआ था भूमिपूजन। और आज मोहन बड़ोदिया में हुआ उद्घाटन ।  जल्द ही 250 और प्रोजेक्ट बनकर तैयार होंगे अगले दो महीने में, 1900 प्रोजेक्ट की है जरूरत तभी होगी आपूर्ति। जी हां किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता के नाम से भी जाने जाएंगे। यह 26 जनवरी के दिन कंपनी के डायरेक्टर श्री श्याम घोल सर ने कही जो कि आज के दिन सफल भी हो गई।

इस नेपीयर घांस को बायो सीएनजी गैस में रिप्लेस किया जाएगा ।  इससे बढ़ते हुए एलपीजी गैस के दामों से निजात मिलेगी । इस प्लांट में से 30 टन बायोकोल का प्रतिदिन प्रोडक्शन होगा । इसके लिए 100 टन नेपियर घास की खरीदारी सीधे किसानों से होगी ।  नेपीयर घांस से दो प्रोडक्ट बनेंगे । एक कोयला और दुसरा बायो सीएनजी गैस। कोयले को हम रसोई घर में ,होटल में, पावर प्लांट में और अन्य कारखानों में भी इसका उपयोग किया जाएगा  । और बायो सीएनजी गैस से मोटरसाइकिल से लेकर भारी भरकम वाहन भी चलाया जा सकेगा । सभी वाहनों में इस बायो सीएनजी गैस की किट अपने वाहनों के बैठाने की परमिशन केन्द्र सरकार द्वारा दे दी गई है।

About The Author

Related posts