कबीर मिशन समाचार
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा श्री गोतम सिह सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री संदीप सिंह मंगोलिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25-04-23 को महिला संबधी गंभीर अपराध के मामले में चल रहे 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, थाना नई आबादी के वर्ष 2020 के प्रकरण के अंतर्गत पिछले 02 वर्षो से महिला संबधी गंभीर अपराध के मामले के अंतर्गत फरार चल रहे आरोपी रामनारायण पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 47 साल जाति गुर्जर निवासी राजपुरा, थाना रामपुरा जिला नीमच, मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयासों की समीक्षा करते पाया कि आरोपी चालाक होकर होकर काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु समय-समय पर दिशा निर्देश तथा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000 इनाम की उद्घोषणा की गई । इसी तारतम में श्री गोतम सिह सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री संदीप सिंह मंगोलिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में व उनकी टीम द्वारा थाना नई आबादी के अपराध क्रमांक 208/2020 धारा 376 डी, 506, 34, 376(2)(एन), 376(2)(एम), 376(2)(के),324,384,201 भादवि में फरार आरोपी रामनारायण पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 47 साल जाति गुर्जर निवासी राजपुरा, थाना रामपुरा जिला नीमच, मध्यप्रदेश जो कि अपना नाम पता व स्थान बदल बदल कर कभी मध्यप्रदेश तो कभी राजस्थान में फरारी काट रहा था। जिसे पकडने हेतु उसके गाव पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई। किंतु आरोपी चुस्त वह चालाक होने से भागने में सफल रहा। किंतु थाना प्रभारी थाना नई आबादी व उनकी टीम द्वारा अथक मेहनत लगन व प्रयासों से उक्त फरार आरोपी रामनारायण पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 47 साल जाति गुर्जर निवासी राजपुरा, थाना रामपुरा जिला नीमच, मध्यप्रदेश को दिनांक 25-04-23 को मुखबिर सूचना व टीम की सुझबुझ व तत्परता से गिरफ्तार किया गया।
गिर आरोपी का नाम- 01. रामनारायण पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 47 साल जाति गुर्जर निवासी राजपुरा, थाना रामपुरा जिला नीमच, मध्यप्रदेश
पुलिस टीम:-उक्त कार्यवाही में श्री संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि उमा दोहरे, का प्रआर 374 सुनील तोमर, का प्रआर 72 जीवन राठोर, का प्रआर 340 रोहित जाट, आर 376 भारत बैरागी, आर 786 नेमाराम, आर 185 धर्मेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।