कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा 29 अप्रैल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं के पंजीयन के अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। जिले के सभी गांव एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में योजना के आवेदन प्राप्त किए जा रहे। जिन महिलाओं ने अभी तक अपना पंजीयन योजना अंतर्गत नहीं करवाया है अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन करवा लें, जिससे कि उन्हें योजना अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हो सके। यह अपील कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा जिले की लाडली बहनों से की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि योजना के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 23 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए। ऐसे परिवार जो आयकर दाता नहीं है और घर में फोर व्हीलर वाहन नहीं है, को योजना में पात्र माना गया है ।आवेदन में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर के साथ समग्र आईडी, आपका आधार नंबर जरूरी। योजनांतर्गत 1 मई को सूची का प्रकाशन होगा तथा 15 मई तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई तक किया जाएगा और 31 मई को अंतिम सूची पोर्टल पर प्रदर्शित करने के साथ ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्पां की जाएगी। योजना की पात्र बहनों के खाते में 10 जून से 1000 रूपये अंतरित किए जाएंगे।