मध्यप्रदेश राजगढ़ समाज

ग्राम मुंडला मऊ में की एक नई शुरुआत बर्तन की जगह बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर की भेंट।

राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा

संडावता। आज भी लोग अपने आप को बड़ा या ज्यादा पैसों वाला बताने के लिए नए नए तरीके से दिखावा करने में लगे हैं हैं। शादी विवाह या कोई भी सामाजिक आयोजनों में एक प्रथा वर्षों से चली आ रही है जिसमें आयोजनकर्ता अपने रिश्तेदारों को मेहगें बर्तन या कोई और सामान भेंट के रूप में देते हैं। लेकिन महिला विंग भीम आर्मी कार्यकारिणी टीम की एक सदस्य मुस्कान अहिरवार ने अपने भाई की शादी में बर्तनों की जगह बाबा साहब की तस्वीर भेंट की जिसकी लोगों ने तारीफ की। मुस्कान अहिरवार ने बताया की आज भी हमारे समाज के लोग बाबा साहब को नहीं जानते इस लिए मेंने अपने पापा से और

परिवार के लोगों से तस्वीर भेंट करने की बात की जिसमें सभी ने सहमति जताई उसके बाद मैने ये फैसला लिया और आज मैने अपने रिश्तेदारों को बाबा साहेब की तस्वीर छायाचित्र भेंट की। शादी में पहुचीं भीम आर्मी टीम सारंगपुर ने दूल्हे को भारतीय संविधान भेंट कर कुशल जीवन कि शुभकामनाएँ दी जिसमें जिला मुख्य प्रभारी राजकुमार आजाद, जिला संरक्षक रामेश्वर मालवीय, तहसील मुख्य प्रभारी राम सिंह बामनिया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, तहसील अध्यक्ष डॉ राजेश सूर्यवंशी, अरुण मालवीय, कमल मालवीय, सहित सारंगपुर टीम उपस्थित रहीं।

About The Author

Related posts