कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई में पीड़ित महिला मंजू भाई द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर दिनेश जैन के नाम एक आवेदन सौंपा गया। जिसमें बताया कि मैं प्रार्थीया मंजू बाई पति भोलाराम ग्वाला ग्वालटोली की निवासी हूं तथा मेरी कृषि भूमि ग्राम बरुखेड़ा तहसील व जिला नीमच में स्थित है। जिसमें सर्वे क्रमांक 650 में मेरा एक कुआं कीमती लगभग 5 लाख व दो कमरे कीमती लगभग तीन लाख स्थित है। मेरे द्वारा रजिस्टर्ड विक्रय पत्र में भी उल्लेखनीय कुआं है और खसरा नकल में भी प्रार्थिया के नाम से दर्ज है। परंतु विगत दिनों राजस्व निरीक्षक नीमच योगेश चोपड़ा के द्वारा पड़ोसी कृषक दर्शन शर्मा से मिलीभगत कर भारी भ्रष्टाचार करते हुए पीड़ित महिला की सर्वे क्रमांक 650 में स्थित कृषि भूमि के कुएं व मकान को दर्शन शर्मा की भूमि में अवैध सीमांकन करते हुए बता दिया। जिससे कि मौके पर भारी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और मेरे कुएं को हड़पने की साजिश उक्त दर्शन शर्मा ने राजस्व निरीक्षक से मिलकर की और जो सीमांकन पंचनामा का प्रतिवेदन बनाएं व कूट रचित कर अवैध सीमांकन के आधार पर बनाए गए जिस पर प्रार्थीया ने आपत्ति प्रस्तुत की और तहसीलदार महोदय नीमच नगर के समक्ष विधिवत दस्तावेज मैं आपत्ति प्रस्तुत किए जिस पर से तहसीलदार महोदय नीमच नगर में उक्त अवैध सीमांकन को निरस्त कर दिया और पुनः एक टीम गठित कर सीमांकन करवाया जिसमें उक्त कुआं व मकान प्रार्थी की ही भूमि से निकले हैं जिसकी शिकायत प्रार्थी ने श्रीमान को भी पूर्व में की है परंतु उक्त राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इसलिए उक्त राजस्व निरीक्षक से मिलीभगत कर प्रदर्शन शर्मा पुनः सीमांकन कराना चाहता है और पुनः प्रार्थिया के कुएं व मकान को हड़पने की साजिश कर रहे हैं जबकि राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध पूर्व में भी कई शिकायत से भ्रष्टाचार की हुई है परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है और सीमांकन के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करते हैं और जानबूझकर गलत सीमांकन करवा कर मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित करते हैं इनकी पूर्व की शिकायतों व प्रार्थी या के द्वारा की गई शिकायतों की जांच की जाए तो इनके द्वारा किए गए भारी भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे प्रार्थीया ने आवेदन देकर मांग की है कि भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक योगेश चोपड़ा पर कार्रवाई की जाए वह पीड़ित को न्याय दिलाने की कृपा करें।