कबीर मिशन समाचार।
नीमच। कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन के नाम महागढ़ निवासी एक किसान ने आवेदन दिया और बताया कि मैं प्रार्थी भोनीराम पिता नानुराम बागरी की कृषि भूमि पर जाने के एकमात्र सरकारी रास्ते को भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा किया हुआ है। किसान ने बताया कि मेरी आधिपत्य व स्वामित्व की कृषि भूमि मौजा धरमपुरा मनासा मंदसौर रोड से करीब डेढ़ सौ वर्ग फीट अंदर स्थित है जिसका सर्वे नंबर 72/1 रकबा 0.89 हेक्टेयर हैं। उक्त भूमि पर सदैव मंदसौर मनासा मुख्य मार्ग से आता जाता रहा हूं तथा अपनी उक्त भूमि पर जाने आने का अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। अदब विपक्षीगण युसूफ बोरा पिता इमदाद अली बोहरा निवासी मनासा व सुनील कुमार पिता राधेश्याम मादलिया निवासी भानपुरा द्वारा मेरी कृषि भूमि पर जाने के मार्ग पर जबरन कब्जा किया हुआ है यह कि विपक्षी गाना काफी रुपए पैसे वाले धनवान व्यक्ति है व बल पूर्वक रास्ते का अवरुद्ध क्या हुआ है जिस के संबंध में मेरे द्वारा तहसील न्यायालय मनासा पुलिस थाना मनासा में विधिवत कार्रवाई की थी किंतु विपक्षी गण ने काफी रुपए वाले होने व राजनेतिक रसूखदार होने के कारण पुलिस व राजस्व कर्मचारियों से सांठगांठ कर ली है जिसके कारण उक्त रास्ता बंद किए करीब 3 से 4 वर्ष हो चुके हैं तथा उक्त रास्ता बंद किए जाने के कारण प्रार्थी अपनी कृषि भूमि पर जा नहीं पा रहा है कृषि फसल नहीं हो पा रहा है तथा दो दो बार मौके पर मौजूद पटवारी आया किंतु उनके द्वारा तहसीलदार महोदय के आदेश में त्रुटि निकालते हुए विपक्षीगण का साथ दिया गया। व मेरा रास्ता खुला नहीं करवाया गया। अतः जनसुनवाई में कलेक्टर से मांग करते हुए आवेदन दिया है कि मुझ प्रार्थी की कृषि भूमि पर जाने आने का रास्ता खुलवाया जाए ताकि मैं गरीब व्यक्ति अपनी कृषि भूमि पर कृषि कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूं।