पुलिस नही दे रही ध्यान ग्रामवासी पूरी- पूरी रात दे रहे गस्त।
कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो पवन जाटव जीरापुर जिला राजगढ़ :-
जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्राह्मण गांव में पिछले कई दिनों से चोरों से परेशान हो रहे है यहां पहले भी चोरों द्वारा कुएं की कई मोटर चुरा ले गए है तथा कुछ दिन पहले ही गांव में भी हजारों रुपए की चोरी हो गई फिर भी पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा हैं।
जब की पुलिस प्रशासन का काम है गावो में गस्त लगाना । चोरों से परेशान होकर गांव वालो ने बैठक कर रोजाना 15 से 20 व्यक्ति की टोली बनाकर रोजाना पूरी पूरी रात गस्त दे रहे हे बीती रात को भी चोरों ने परेशान किया बचकर निकल गए ।
रात में गस्त के दौरान ग्राम पंचायत ब्राह्मण गांव चौकीदार गोपाल मालवीय , भेरूलाल दांगी, सचिन दांगी ,राकेश दांगी , पदम सिंह सोनगरा, गोवर्धन दांगी उपसरपंच , श्याम दांगी अध्यापक, भगवान सिंह दांगी , प्रभुलाल दांगी , देवीलाल दांगी ,प्रभुलाल दांगी, रतनलाल मालवीय , रोडीलाल दांगी , हीरालाल दांगी , निलेश मालवीय पत्रकार, कुशाल राठौर , कन्हैयालाल दांगी, गोवर्धन दांगी आदि लोगो द्वारा पूरी रात गस्त लगाई गई ।