उत्तरप्रदेश समाज

यूपी। जाति जनगणना की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का परिवर्तन यात्रा

जाति आधारित जनगणना करवाओ वर्ना कुर्सी खाली करो – चौधरी विकास पटेल।

तहसील रिपोर्टर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव कबीर मिशन समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला कुशीनगर। मंगलवार को जाति जनगणना की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 ग्राम पंचायत चंद्रपुर स्थित मलगहा पोखरे पर पहुंचा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने ओबीसी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी समाज को जगाने के लिए परिवर्तन यात्रा चल रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा भाजपा एवं कांग्रेस किसी की भी केंद्र में सरकार हो, अति पिछड़ों की उपेक्षा होती रही है।

पिछड़ा वर्ग की गिनती नहीं होने के कारण वर्तमान समय में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रोफेसर आदि जगहों पर पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। ऐसे में केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने का निर्णय ले। उन्होंने कहा कि संगठन इसको लेकर देशभर में आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया है। कहा की ओबीसी कि जाति आधारित जनगणना सरकार करवाएं वरना कुर्सी खाली कर दे।

किसानों के एमएसपी गारंटी कानून ओबीसी के 52% प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाय। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की यात्रा के दूसरे पड़ाव में ओबीसी समाज के उपस्थित लोगों को संबोधित करने वाले प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव दलसिंगार कुशवाहा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मूलनिवासी संघ के सुनैना पासवान राधेश्याम कुशवाहा मुर्तजा अंसारी राजेंद्र प्रसाद दिनेश कुमार नागेंद्र मौर्य सोनिया कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

सभा में प्रमुख रूप से पूजा कुशवाहा, कमलावती, सीमा, राघव सैंथवार, जितेंद्र श्रीवास्तव,राजू पासवान, वर्षा, छोटे, सहित सैकड़ों ओबीसी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts