कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 06 जुलाई/ आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र आगर में एक दिवसीय ओडीओपी प्रोडक्ट एवं नान ओडीओपी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए.के. दिक्षित ने उद्यानिकी फसलों के मूल्यसंवर्धन, डॉ. डी.के. मिश्रा उद्यानिकी वैज्ञानिक इन्दौर द्वारा उद्यानिकी फसलों से बनने वाले विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पाद, डॉ. वरिष्ठ वैज्ञानिक आरपीएस शक्तावत, द्वारा संतरा उत्पादन के उन्नत तकनीकों, उप संचालक उद्यान सुरेश कुमार राठौर, द्वारा पीएमएफएमई योजनान्तर्गत संपूर्ण जानकारी, जिला लीड बैंक अधिकारी दिलीप सिंह द्वारा पीएमएफएमई योजनान्ततर्गत ऋण स्वीकृति तथा जिला रिर्सोस पर्सन श्री बजरंग नागर द्वारा पीएमएफएमई योजना में आवेदन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
उक्त कॉन्क्लेव में सुरेन्द्र यादव पीएमएफएमई योजना शाखा प्रभारी, अशोक झन्कारे ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी विकास खण्ड आगर, अरविन्द परमार ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी विकास खण्ड नलखेडा सहित कृषक/उद्यमी उपस्थित रहे।