सीहोर

भीम आर्मी एवं जयस द्वारा सीधी में हुए आदिवासी युवक पर जघन्य अपराध को लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।रेहटी से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

रहेटी =मध्यप्रदेश के सीधी जिलें में हुए आदिवासी युवक पर पेशाब के जघन्य अपराध को लेकर समस्त प्रदेश और देश में रोष व्याप्त दिखाई दे रहा है ,आज सीहोर जिले की रहेटी तहसील मे भी भीम आर्मी ओर जयस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया,इस मौके पर भीम आर्मी के तहसील संयोजक मुकेश सूर्यवंशी ने कहा की पिछले दिनों भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला और 2 दिन पहले हुए सीधी में हुए जघन्य अपराध बताते हैं

की संविधान के होते हुए भी आज हमारा दलित आदिवासी समाज पर कितने हमले हो रहे हैं, और हमारा समाज किस हाल में जीने को मजबूर है,अगर बाबा साहब का संविधान नही होता तो हमारी ओर हमारे समाज की क्या हालत होते ओ हम बाय भी नही कर सकते, आगे बताया की सीधी में प्रवेश शुक्ला नाम का व्यक्ति जो की बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि हे वह हमारे समाज के एक गरीब व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है और सिगरेट पीते हुए विडियो भी बना रहा है,जो की ए उसकी घटिया मानसिकता दर्शाती हैं,

इनके पास यह ताकत सत्ता से आती हैं और इनको सरकार का संरक्षण प्राप्त है। वही शिवराज सिंह चौहान पीड़ित व्यक्ति को भोपाल अपने आवास बुलाकर उनके पैर धोते हैं क्या अब यही रह गया है क्या शिवराज सिंह जी सिर्फ आदिवासी समाज के वोट के लिए यह काम कर रहे हे,वही यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला होता है जिसमे चंद्रशेखर आजाद पूरी तरह घायल हो जाते हैं और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं ये कही न कही या दर्शाती है की

उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है,आगे बताया की हमारी मांग यह है की प्रवेश शुक्ला को फंसी की सजा दी जाए जिससे फिर कभी कोई ऐसा अपराध न करे और भीम आर्मी चीफ को जल्दी से जल्दी z+सुरक्षा दी जाए अगर शासन प्रशासन हमारी मांगे नही मानते हैं तो हम पूरे हमारे पदाधिकारी के आदेश पर पूरे सीहोर जिले को ही नही पूरे मध्यप्रदेश को बंद करने का काम करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। ज्ञापन देने वालों में, दिनेश बकोरिया भीम आर्मी जिला सह संयोजक सीहोर, सिद्धार्थ पवार जिला सचिव भीम आर्मी सीहोर, मुकेश कुमार, तहसील संयोजक रहेटी, प्रदीप बरखने, जितेन ,हरण, चंदू भाई ठेकेदार, महेश जनोरिया, मोहन हरियाले, दिनेश बकोरिया, सिद्धार्थ पवार, दिलीप तड़वी आदि लोग उपस्थित थे

About The Author

Related posts