कबीर मिशन- संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 14 जुलाई। आगर-मालवा जिले के नवागत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता की। कलेक्टर श्री सिंह ने अपना विजन बताते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों के साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों एवं राजस्व प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करवाया जायेगा, जिले की स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को ओर भी बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे, सभी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ मिले इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के प्रारंभ में पत्रकारों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत् किया गया तथा जिले के शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों का निर्धारित समयावधि में संचालन करवाने, आवारा मवेशियों को गौ शालाओं में छुड़वाने, विभागीय अधिकारी द्वारा उनके विभागों से संबंधित समाचारों के संबंध में बाइट उपलब्ध करवाने, सहित अन्य जनहितेषी मुद्दों पर कलेक्टर श्री सिंह का ध्यान आकर्षित करवाया गया, जिस पर कलेक्टर ने प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु आश्वस्त किया।
प्रेस वार्ता में उप संचालक, जनसम्पर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल, पत्रकार सर्वश्री बसंत गुप्ता, नजीर अहमद, दुर्गेश शर्मा, जफर मुल्तानी, सचिन जैन, भागीरथ देवड़ा, महेश शर्मा, रामेश्वर कारपेंटर, अशोक गुर्जर, हरिनारायण यादव, गोविंद गुरु, सैय्यद जफर खान, दिलीप कारपेन्टर, दशरथ सिंह, राजकुमार जैन, रामेश्वर योगी, दिलीप जैन, जहीरूद्दीन, अशोक परिहार, सतीश घावरी, हनीफ खान, अतुल शर्मा, संतोष सोनगरा, अंकित शर्मा, समरथ सिंह, राजकुमार सूर्यवंशी, संदीप जैन, अनिल शर्मा, बहादुर सिंह, सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।