राजगढ़

राजगढ़ – फुटकर फल सब्जी पथफेरी विक्रेताओं से अब रोज नहीं होगी वसूली

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

पवन कुमार जाटव/जिला ब्यूरो,

जीरापुर !माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार फुटकर फल व सब्जी एवं पथ फेरी विक्रेताओं से अब रोज वसूली नहीं की जाएगी। प्रतिदिन वसूली के स्थान पर अब पथफेरी विक्रेताओं से अर्धवार्षिक शुल्क ₹500 एवं वार्षिक शुल्क ₹1000 जमा करवा कर। नगर परिषद द्वारा पथफेरी विक्रेताओं का पंजीयन कर, पहचान पत्र के रूप में पंजीयन कार्ड जारी किए जाएंगे।

पूर्व मे फुटकर फल सब्जी विक्रेताओं और पथफेरी विक्रेताओं से ₹10 प्रतिदिन के हिसाब से मासिक ₹300 और वार्षिक ₹3600, शुल्क लिया जाता था। माननीय मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा के बाद अब पथ फेरी विक्रेताओं को ₹2600 सालाना की बचत होगी और रोज-रोज शुल्क देने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

पथफेरी विक्रेताओं के हित में की गई! इस घोषणा के लिए नगर के सभी पथ फेरी विक्रेताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Related posts