डकैती वारदात में मृतक बने सिंह बापू को शोक संवेदना के लिए पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक प्रियव्रत सिंह खीची काचरीया पुरोहित पुरोहित गांव पहुंचे ।
सारंगपुर । प्रदेश पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक खिलचीपुर प्रियव्रत सिंह खींची,ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु परमार सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने ग्राम काचरिया पुरोहित मे डकैती वारदात में मृतक कांग्रेस नेता बने सिंह बापू के निवास पर परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली ।
प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने काचरिया पुरोहित गांव में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे है आये दिन बड़ी बड़ी घटनाऐ हो रही है अपराधियों के हौसले बुलंद है जिसके कारण जिले की जनता में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने प्रशासन से मांग की हैं की इस घटना के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए यदि अपराधियों को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस प्रदर्शन आंदोलन करेगी ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डाँ. हेमेंद्र सिंह सोलंकी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष आबिद हुसैन लोदी, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शफीक अंसारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नंदलाल नागर प्रदीप सादानी, पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत,धमेंद्र राजपूत, इमरान मंसूरी, कमल गुर्जर, बालुसिंह राजपूत, वीरेंद्र जाटव, श्रीमती कला मालवीय, महेश मालवीय,कन्हैया लाल अहिरवार, रीना मालवीय,बनवारी लाल मालवीय,शोऐब राही,मोहम्मद एहसान अंसारी,कैलाशचंद्र पुष्पद,भैरू सिंह राजपूत सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ओर ग्रामीण जन उपस्थित थे ।