विकास पर्व का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यावरा में कहा सरकार और सरकार में फर्क होता है उनकी सरकार विकास और न्याय करने वाली सरकार है
प्रदेश में दो लाख करोड़ के विकास कार्य किए जायेंगे
राजगढ़ में 6 हजार के विकास कार्य जारी
33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया
राजगढ़ 17 जुलाई, 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार और सरकार में फर्क होता है, उनकी सरकार समाज के हर वर्ग का विकास और न्याय करती है जबकि दूसरी सरकारें जनता के साथ अन्याय करती रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास पर्व के दूसरे दिन सोमवार को ब्यावरा में ऐतिहासिक रोड शो के बाद अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास पर्व के दौरान प्रदेश में 2 लाख करोड़ के विकास कार्य प्रारंभ किए जा रहे है, अकेले राजगढ़ में ही 6 हजार करोड़ से अधिक के विकास और निर्माण कार्य चल रहे है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यावरा में 33 करोड़ 78 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया।
इन कार्यों में विभिन्न मार्गाे और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान परिवार में पैदा हुए है और वे मुख्यमंत्री नही बहनों के भाई, बच्चो के मामा और किसानों के भाई है तथा उनका एक ही मकसद है जनता की जिंदगी बदलकर खुशहाल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके लिए जमाना बदल दूंगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि राजगढ़ और ब्यावरा के हर खेत तक पानी ले जाऊंगा और मोहनपुरा, कुंडलियां तथा सुठलिया की सिंचाई योजनाओं को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि चिंता मत करना मैं इन योजनाओं के लिए फिर पुनर्वास पैकेज दूंगा। उन्होंने दावा किया कि आज क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह सब उनके कार्यकाल में हुआ है।मुख्यमंत्री ने पहले भी 10 साल की सरकार की जनता के प्रति बेरुखी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 16 परसेंट पर लोन देते है और हमने जीरो परसेंट पर किसानों को ऋण दिया है।
उन्होंने हाल ही में किसानों के कर्ज के ब्याज की 2200 करोड़ की राशि माफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई है।मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की विभिन्न योजनाएं बंद करने पर आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार सब कुछ जानता तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड से उपचार जैसी सुविधाएं है। उन्होंने बहनों से कहा कि उनके घर पर टोंटी वाले नल से जल आ रहा है और जल्दी ही सब घरों में नल से ही जल आएगा।
मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि एक हजार रुपए तो शुरुआत है। इसे बदाकर्र तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए वे स्वसहायता समूह से बहनों को जोड़कर अभियान चलाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करके ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनकी आंखों में आंसू की जगह चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। उन्होंने लाडली सेना के रूप में बहनों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 20 तारीख को मेधावी विद्यार्थियो के खाते में लैपटॉप की 25/25 हजार की राशि दूंगा और हायर सेकंडरी स्कूल में टाप करने वाले एक एक भांजे और भांजी को स्कूटी भी दूंगा। मुख्यमंत्री ने बेटे बेटियो से कहा कि मैं वचन देता हूं कि पडाई में पैसे को बाधा नहीं बनने दूंगा और उच्च शिक्षा की फीस सरकार जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रूप में युवाओं को पंख देकर हौसला दिया है। उन्हें काम सीखने के साथ 8 से 10 हजार रुपया स्टेफैंड भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ही शाजापुर के गोलाना में सी एम राइज स्कूल के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि अब गरीब के बच्चे भी प्राइवेट से भी अच्छे इन स्कूलों में पड़कर अपना भविष्य गड़ेंगे। उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत नागरिकों से अपने बच्चो को पड़ाने की अपील भी की। ’प्यार के फूलो से घायल हुआ हू, विश्वास नहीं टूटने दूंगा’ मुख्यमंत्री श्री चौहान ब्यावरा के अपार जन समूह के द्वारा की गई।
फूलो की प्यार भरी बरसात को अद्भुत और भावनात्मक बताते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए मैं जनता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान बच्चो ने भी अपार स्नेह दिया और उन्होंने बच्चो के आई लव यू के कबाब में बच्चो से आई लव यू भी कहा।