कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 25 जुलाई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 146 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर ने मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण के लिए सौंपे गए।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक कंचनगिर व अन्य 07 आवेदक निवासी जोगपुरा ने संयुक्त आवेदन देकर कृषि भूमि आने-जाने के बंद रास्ते को खुलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदकों ने बताया कि उनकी स्वत्व एवं आधिपत्य की भूमि पर आने-जाने का शासकीय भूमि पर रास्ता है, जो कि कृषि विज्ञान कैन्द्र के पास होकर गुजरता है, वर्तमान उक्त रास्ते पर तारफेंसिंग कर देने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया हैं, जिससे कृषि कार्यां में परेशानी हो रही है, रास्ता खुलवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार आगर को जांच कर आवेदकों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम तिलवाडिया के ग्रामीणों ने गांव की गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदकों ने बताया कि शासकीय गौचर भूमि पर गांव के ही अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है, उक्त भूमि गांव के पशुपालकों को पशुओं को नहीं चरने दिया जाता है तथा समझाने पर झगड़ा किया जा रहा है। गौचर भूमि का अतिक्रमण हटवाकर सीमांकन करवाया जाए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कानड़ को जांच कर गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
आवेदक गोवर्धनपूरी निवासी रांपड़ी ने भूमि आवंटन के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसकी समाज की परंपरा अनुसार किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद समाधि दी जाती है, किन्तु उसके पास निजी भूमि नहीं होने के कारण परिवार में किसी भी व्यक्ति की देहांत होने पर समाधि देने के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ती है, समाधि के लिए गांव में ही भूमि आवंटित की जाए। कलेक्टर ने तहसीलदार बड़ौद को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए ।
कानड़ दरवाजा बाहर आगर के रहवासियों ने नाले की सफाई हेतु आवेदन दिया। आवेदकों ने बताया कि कानड़ दरवाजे के पास एक नाला जिसमें सराफा बाजार, घाटी नीचे , झींगाखो, मेवातीपुरा आदि स्थानों का बारिश का पानी आता है, पानी के साथ प्लास्टिक की बॉटले, पॉलिथीन एवं अन्य सामग्री आती है, जिसकी व्यवस्थित निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी जमा होता है तथा आसपास के कृषकों की फसलों में भर जाने से फसल नुकसानी होती हैं, नाले की सफाई करवाई जाए। कलेक्टर ने नगर निकाया सीएमओ की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्राम शिवगढ़ के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत शिवगढ़ को कानड़ उप तहसील में जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया, निशा निवासी अर्जुन नगर आगर ने मजदूर डायरी बनवाने, पप्पू मालवीय निवासी धरोला में आवासीय पट्टा प्रदान करवाने, लक्ष्मण निवासी तिलवाडिया ने कृषि भूमि से बारिश के पानी की निकासी बंद कर देने पर खुलवाने, किरण पाटीदार निवासी धारूखेड़ी ने प्रसूति सहायता राशि का भुगतान करवाने, दरबारसिंह निवासी बरखेड़ा बड़ौद ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लोटिया किशना के शाखा प्रबंधक के द्वारा अधिक राशि बताकर वसूलने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए।