आगर-मालवा मध्यप्रदेश

भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा द्वारा,संविधानमय भारत निर्माण,अभियान के तहत चलाते हैं रोज नि:शुल्क लाइव संविधान पाठशाला

भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा द्वारा,संविधानमय भारत निर्माण,अभियान के तहत चलाते हैं रोज नि:शुल्क लाइव संविधान पाठशाला

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

(1000 वा ऐपिसोड पूरे होने पर परिवर्तित शेड्यूल तथा लिंक)

22 अगस्त 2020 से रोजाना शाम 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक Google meet पर, लिंक भेज कर 

https://meet.google.com/pmd-dsko-wrz
“भारत का संविधान” का गहन अध्यापन हेतु “भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट धनीराम बंजारे के मार्गदर्शन में सतत् गुुुगल एप पर संविधान पाठशाला संचालित होती है।
आज 25 जुलाई 2023 को 1066वॉं एपिसोड में
(1) सिलसिलेवार एक अनुच्छेद 166 का अध्यापन
समय साम 7.00 बजे से 7.30 बजे तक (2) संविधान के प्रति अपना दृष्टिकोण (धारणा या नजरिया)A) आज के अतिथि वक्ता आयुष्मान भैरव सिंह रात्रे जी शिक्षक अकलतरा छग
समय 7.30 बजे से 8.10 बजे तक B) दो प्रतिभागी मौके पर उपस्थित प्रत्येक को 5-5 मिनट 8.10 से 8.20 तक (3) जिज्ञासा पूर्ति 8.20 से 8.30 तक(4) अध्यक्षीय उद्बोधन 8.30 बजे से “अध्यक्षता एडवोकेट धनीराम बंजारे” के द्वारा होता है।


विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें – 9131405369
,7000150900 नियमित रूप से पाठशाला का लिंक प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । रोज इस पाठशाला में देश के कोने कोने से संविधान सिखने,संविधान के बारे में अपने अपने वक्तव्य रखने के लिए संविधान के प्रति समर्पित लोग जुडते हैं । देश के सभी लोगों को भारत के संविधान के अनुच्छेदों को सिखने के लिए कोई भी जुड़ सकता है । सेलिब्रिटी लोग जुम/गुुुगल मीटिंग के द्वारा तरह तरह के लुभावने कार्यक्रम चलाकर लाखों रुपए कमाते हैं। लेकिन संविधान को नि:शुल्क घर घर तक पहुंचाने के लिए इसमें जुड़ने वाले लोगों ने व खासकर एडवोकेट धनीराम बंजारे जी एवं प्रो.सुनिल कुमार भारद्वाज जी ने बिड़ा उठा लिया है । और सतत आज दिनांक तक 1066 वां दिवस तक चला रहे हैं। एडवोकेट धनीराम बंजारे एवं प्रो.सुनिल कुमार भारद्वाज द्वारा और इनकी सहयोगी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ और देश के कई जिलों में तीन दिवसीय संविधान मेला भी लगाकर लोगों को संविधान के प्रति व संविधान के अनुच्छेदों के विस्तार पूर्वक जागरूक करते हैं।

About The Author

Related posts