कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 25 जुलाई/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पोस्ट ऑफिस की दुर्घटना बीमा योजना के पॉलिसीधारक पोस्टमेन आगर श्री शंकर लाल टेलर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर वारिस पुत्र नितिन टेलर को 10 लाख रुपए की राशि का चैक प्रदाय किया गया।
विदित हो कि पोस्टमेन श्री टेलर द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 399 रुपए में 10 लाख का दुर्घटना बीमा करवाया गया था। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरांत 10 लाख रुपए की राशि का चैक पुत्र को प्रदान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सुपरीटेंडेंड श्री केएस पंवार, उप संभागीय निरीक्षक श्री सका वसुनिया, एवं आईपीपीबी मैनेजर दीपेश लांडगे उपस्थित रहे।