कबीर मिशन समाचार, रतलाम जिला ब्यूरो चीफ गोवर्धन परमार, 9009559097
देश के मणिपुर राज्य में आदिवासी महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार निर्वस्त्र करके घुमाने एवं उनके साथ दुष्कर्म करने तथा भीम आर्मी के चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के ऊपर हुए प्राणघात हमले व देश में हो रही अन्य घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल जी को ज्ञापन दिया गया|
ज्ञापन से पहले भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता नगर पालिका अंबेडकर भवन में एकत्रित हुए वहां से पैदल एवं वाहन रैली के रूप में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भीम आर्मी एवं बाबा साहब के नारों के गुंजन के साथ कारगिल चौराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय आलोट पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गए एवं विरोध जताया जहां पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार, कृष्णा सिंह मेहर राजस्थान, फरीद पठान,
लक्ष्मण वाघेला, बद्री चौहान, पंकज वाल्मीकि, बसंतीबाई सूर्यवंशी, कचरू लाल पंवार, रामचंद्र प्रजापत, पप्पू मेव, सत्यनारायण चौहान, राहुल दूलगज, अर्जुन मालवीय,ईश्वरलाल, झुजार सूर्यवंशी,शंभू लाल आटेला, हितेश श्री माल,शंकरलाल, अशोक सूर्यवंशी,आशिक मेव, आजाद मेव, सावन खंडारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन भीम आर्मी रतलाम जिला उपाध्यक्ष विक्रम नावटिया द्वारा किया गया