जीरापुर संवाददाता/पवन कुमार जाटव
जीरापुर नगर में मुस्लिम समाज के पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व मनाया । व मातमी धुन में ताजिये निकाले गए। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए नगर के मुस्लिम समाज द्वारा ताजिये बनाकर शनिवार को मातमी धुन बजाते हुए और इमाम हुसेन के नारे लगाते हुए। नगर के विभिन्न मार्गो से होकर जुलूस निकाला गया।
जुलूस बुधवारिया बाजार ,चौपड़ा बाजार से होकर जवाहर चोक पहुंचा जहाँ लोगो ने मोहर्रम को लोबान व प्रसादी चढ़ाई। वही इसके सम्मुख अखाड़ा भी हुआ।इसमे कलाकारों ने हेरतअंगेज करतब दिखाए। इस मौके पर नगर की सुरक्षा व्यवस्थाओ सहित तमाम व्यवस्थाऐं चाकचौबंद नजर आईं।और पुलिस प्रशासन सहित नगर प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी स्वयं ड्यूटी पर तैनात नजर आए। तहसीलदार रामनिवास धाकड़ भी स्वंय मौजूद थे।
इस मौके पर यातायात व्यवस्थाओं को लेकर थाना प्रभारी अजय यादव स्वयं ड्यूटी करते दिखाई दिए। व एस. डी.ओ.पी.आंनदराय ने आकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया एंव तमाम व्यवथाएँ चाकचौबंद दिखाई दी। यह आयोजन देर रात तक चला फिर जुलूस जवाहर चौक, इंदर चौराहा,बसस्टेंड,टेंशन चौराहा, खिलचीपुर नाका निर्धारित मार्ग से करबला के लिए ठंडा करने के लिए ताजियों को छापीडेम पर ले जाया गया।