उत्तरप्रदेश

कुशीनगर। शांतिपूर्वक मुहर्रम त्यौहार हसन हुसैन की याद में निकला ताजिया जुलूस।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला मोहर्रम त्यौहार शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम शनिवार को रामकोला नगर पंचायत से लेकर गांव तक शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर तजिया मिलान किया गया। रामकोला नगर में अखाड़ा गाजिया अखाड़ा इस्लामिया अखाड़ा इस तरह से कई द्वारा निकाली भव्य जुलूस गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ व परंपरागत हथियारों से करतब दिखाकर मुस्लिम भाईयों ने पर्व मनाया।

इसके अलावा क्षेत्र के बिहुली निस्फी, मोतीपाकड़, मोरवन, पपउर , विशुनपुरा, सूरज पट्टी, धुवांटिकर, बिहुली सोमाली, सपहा, माघी मठिया आदि गांव के मुस्लिम जाति के लोगों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल चौको पर ताजिया मिलान किया गया। हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी मोहर्रम पर मन्नतें पूरा करने के लिए बताशा, गुड़ निर्मित लाई व पैसा ताजिया पर फेंककर श्रद्धा व्यक्त की। शाम को कर्बलाओ में ताजिया का दफन किया गया इस अवसर पर मेला भी लगा । प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की थी।

रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गश्त लगाते रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत रामकोला के अधिशासी अधिकारी संदीप वर्मा , चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, सभासद छोटेलाल भारती, सद्दाम, इमरान, अवसर पर जुल्फिकार अली, सभासद मैनुद्दीन अली , आजम खान सिराज अली, टीपू सुल्तान, साहबजादे, मुमताज, इमरान अली, सभासद शहाबुद्दीन अली, मोबिन खान , रमीज अली आदि सहित इस्लामी अखाड़ा, साजिया अखाड़ा कार्यकर्ता और ताजियादार मौजूद रहे।

About The Author

Related posts