कबीर मिशन समाचार। मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर।
शाजापुर जिले के बीच से निकले नेशनल हाईवे- 52 पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। रविवार को भी अलग-अलग दो एक्सीडेंट के मामले सामने आए।पहला हादसा भैरव डूंगरी के पास हुआ। जिसमें कनासिया निवासी बाइक सवार करण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सारंगपुर की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में मां और 4 साल की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। दूसरे हादसे में आयशर और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई है। वहीं, आयशर चालक घायल हुआ है।
सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, आयशर मक्सी से शाजापुर की ओर आ रहा था। वहीं, अल्टो कार भी मक्सी से शाजापुर की ओर आ रही थी। सनकोटा के पास टर्निग पाइंट पर शाजापुर से अंदर आने वाले रोड पर दोनों वाहन टकरा गए।