आगर-मालवा मध्यप्रदेश

संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा आज तनोडिया में

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्धारा संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए संत शिरोमणि रविदास जी का भव्य 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार इस मंदिर बनाने की दृष्टि से संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है।

यह यात्रा 25 जुलाई को 5 स्थानों से शुरू हुई है जो 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा संत रविदास के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के साथ समापन होगा। उज्जैन से शुरू हुई यह यात्रा आज मंगलवार को 1 अगस्त को शाम 7 बजे तनोडिया पहुंचेगी।

सातमोरी पुलिस कानवाई पर शाम साढे 6 बजे यात्रा का भव्य स्वागत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद क्षेत्र के सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इसके बाद यात्रा शुरू होगी जो गांव गुन्दीकलां फंटा पर आसपास क्षेत्रों को लोगों द्वारा स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। जिसमें नगरवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। यात्रा पिपलोन रोड पर स्थित स्वरुप भवन में रात्रि विश्राम होगा।

दो अगस्त बुधवार को आगर के लिए यात्रा रवाना होगी जो जगह जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। आगर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी 12 बजे यात्रा में आगर छावनी नाका पर शामिल होंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं यात्रा का स्वागत करेंगी।साथ ही मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी एवं जल का संग्रहण एवं जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

About The Author

Related posts