भैरव मंदिर में गोविन्द परिवार के लोगों ने कराया कीर्तन।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 7 अगस्त पांचवां सोमवार को प्राचीन भैरव मंदिर में गोविन्दराव परिवार के तरफ से कीर्तन कराया गया लोगों ने सुबह से ही मंदिरों पर इंतजाम किया गया। कीर्तन मंडली मैनेजर दुबे अपनी कीर्तन मंडली के साथ मौजूद रहे। हरे रामा हरे कृष्णा से गुंज रहा भैरव मंदिर के प्रांगण में कीर्तन मंडली ने आज श्रावन के पांचवें सोमवार को भैरव मंदिर पर विशाल कीर्तन का आयोजन किया गया है।
सोमवार का विशेष महत्व होता है की श्रावन के महीने में ही भगवान शिव और पार्वती का आगमन होता है इसलिए इस महीने में मांगी जाने वाली मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है श्रावन के पांचवें सोमवार पर भैरव मंदिर में भक्तों ने भारी भीड़ के साथ कीर्तन का लुफ्त उठाया इसमें उपस्थित।
आशुतोष गोविन्द राव गोलू बाबू, पूर्व चेयरमैन अजय गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, ज्ञानवर्धन गोविन्द राव, राजेश गोविन्द राव छोटन बाबू, रवि प्रताप गोविन्द राव, जयप्रकाश गोविन्द राव,महेंद्र गोविन्द राव , कुंदन गोविन्द राव, दुष्यंत गोविन्द राव, आशीष गोविंद राव, गोविन्द राव अमन गोविन्द राव, अमरजीत गोविन्द राव, अभय गोविन्द राव, विश्वजीत गोविन्द राव, मंटू गोविन्द , सचिन गोविन्द राव, राजकिशोर गोविन्द राव, नागेन्द्र गोविन्द राव, संजय गोविन्दराव,मोनु गोविन्द राव, मुन्ना गोविन्द राव, दिनेश्वर गोविन्द राव,जितेश गोविन्द राव, अमित गोविन्दराव,आदि लोग उपस्थित रहे।