नीमच मध्यप्रदेश

ट्रक में परिवहन कर ले जाया जा रहा 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त, थाना जीरन को मिली सफलता

ट्रक में परिवहन कर ले जाया जा रहा 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त, थाना जीरन को मिली सफलता

कबीर मिशन समाचार।

नीमच (जीरन)। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।


घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 05.08.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान चेक करते आरोपी अमनदिपसिंह पिता अजाइबसिंह रामदासी सीख उम्र 28 साल निवासी उपली थाना तनोल जिला बरनाला पंजाब, संदीपसिंह पिता महेन्द्रसिंह जाट उम्र 39 साल निवासी खेडी चहल थाना शेरपर जिला संगरूर पंजाब, अमरजीत पिता सेवक सिंह कारपेंटर उम्र 41 साल निवासी नेहर शेख फाटक वार्ड नंबर 08 बरनाला थाना बरनाला सिटी जिला बरनाला पंजाब के पास से टाटा का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन कमांक पीबी 19 एम 9939 के अंदर से एक प्लास्टिक के कटे में पिसा हुआ 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 40000 रुपये, टाटा का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन कमांक पीबी19 एम 9939 15 टन केले ट्रक का रजिस्टेशन कार्ड, बीमा परमीट प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र को जप्त किया गया। प्रकरण में उपरोक्त तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

जप्त मादक पदार्थ सामग्री- 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही मे उनि फतेहसिंह आजना प्रआर 111 विजय गुनेरा आर. 552 लोकेन्द्र आर्य आर. 430 धर्मेन्द्रसिंह चौहान आर.245 गोपाल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts