उज्जैन- घास भेरूजी महाराज को नगर में कराया भृमण
कबीर मिशन समाचार पत्र,
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ । गरोठ में इस बार कम वर्षा होने से किसान व्यापारी बनी हुई है खेतों में खड़ी फसलों को भी पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है अच्छी बारिश के लिए इंद्र देव से प्रार्थना कर टोने टोटके किए जा रहे है ।
इसके बाद भी इंद्र देव रूठे हुए है । अच्छी बारिश को लेकर रविवार को गरोठ में उज्जैनी मनाई गई लोगो ने प्रातः से अपनी अपनी दुकानें बंद रखी बाजार पूरी तरह सुनसान ओर बंद रहा । सभी लोगो ने गांव से बाहर जाकर भोजन बनाया और इंद्र देव को भोग लगाया गया वर्षा की कामना की गई । शाम को माली मोहल्ला से घास भेरूजी महाराज को महिलाओं और पुरुषों के द्वारा हाथो से खिंचा गया नगर में भृमण कराया गया । प्रातः गरोठ में समस्त खेड़ी देवी-देवताओं को सिन्दूर लगाकर पूजा की गई ।