मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति समाज

राजगढ – संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दो वरना जिले की पांचों विधानसभा पर समाज हित सर्वोपरि रहेगा – जांगड़ा मेघवाल समाज

सारंगपुर विधानसभा बनी चुनौती कांग्रेस, बीजेपी को पड़ सकती है भारी

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,

गोपाल वर्मा,

पचौर । मेघवाल जांगड़ा समाज के द्वारा आज पचौर नगर मैं विशाल वाहन रैली एवं भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त मेघवाल जांगड़ा समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सामाजिक कुरीतियों एवं समाज में चल रहे संगठनों को एक साथ एक मंच पर लाने का काम किया । साथ ही अभी हाल ही में 6 तारीख को भेसवा माता मंदिर पर सभी संगठनों को एक साथ एकत्रित कर एक नई कोर कमेटी का गठन भी किया गया था।

जिसके नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा भाईचारा सम्मेलन में उपस्थित रहे नई कोर कमेटी बनाने का मकसद मेघवाल समाज, जांगड़ा समाज, मेघवाल परिषद, मेघवाल महासंघ, एवं अन्य संगठनों के नाम से जाने जाने वाली समाज को एकत्रित कर एक ही मंच पर लाया गया और इन सभी के ऊपर कोर कमेटी मेघवाल/जांगड़ा बनाई गई जिसका निर्णय सर्वमान्य होगा ।

बिना कोर कमेटी के अब जिले में जांगड़ा मेघवाल समाज का कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा । इसी के चलते आज पचोर नगर में विशाल वाहन रैली एवं भाईचारा सम्मेलन जिले के सेंटर प्वाइंट पचोर में आयोजन किया गया । जिसमें समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक बातों पर विचार विमर्श किया गया ।

मेघवाल जांगड़ा समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिले व साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने की बात कही गई राजनीतिक माहौल भी भाईचारा सम्मेलन में देखने को मिला जिसमें जिले की सारंगपुर विधानसभा पर भी चर्चा हुई सभी वक्ताओं के द्वारा सारंगपुर विधानसभा में मेघवाल जांगड़ा समाज को प्रतिनिधित्व पर जोर दिया गया । जिले की पांचों विधानसभा में जांगड़ा मेघवाल की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी उचित प्रतिनिधित्व न देना दोनों ही पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी का रवैया ठीक नहीं है ।

जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी एवं अन्य दलों से मेघवाल जांगड़ा को अपने दावेदारों को टिकट न मिलने पर जिले की सभी विधानसभा सीटों एवं संसदीय सीट पर अपने उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में लाने की सहमति पर भी जोर दिया गया !

साथ ही शहरी क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की भी बात की गई नवनियुक्त कोर कमेटी को विस्तार देकर समाज में चल रही विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का काम करने की बात भी की ।

जिसमे मेघवाल जांगड़ा समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार बंधेवाल, प्रताप वर्मा बीएसपी, राजेश रातलिया, जगदीश वर्मा अज्जाक्स, अनार सिंह वर्मा, रामचंद्र जलालिया, फूल सिंह वर्मा, मोहन वर्मा, दीपक वाल्मीकि भीम आर्मी, शिवनारायण जांगड़े, मनोहर कटारिया, कमल धनवाल, गौरीशंकर सूर्यवंशी, देव वर्मा, जगदीश मंडोलिया, मुकेश मेघवाल, रामकृष्ण वर्मा, जुगराज वर्मा, रामनारायण भारती, मोहनलाल वर्मा, लखन वर्मा, अंतर वर्मा, गोविंद वर्मा, रामप्रसाद जी, जगदीश वर्मा, सिद्धनथ वर्मा, रामबाबू मेघवाल, रमेश चंद्र वर्मा, अमृतलाल दुबारिया, संजय सूर्य, बाबू वर्मा, दिलीप दुगरिया,आदि जिले के कई हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts