कबीर मिशन समाचार
भूपत जाटव
8959979913
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान गुरुवार 17 अगस्त को विदिशा जिले के कुरवाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जी गुरुवार 17 अगस्त की दोपहर 3.20 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे। दोपहर 3.50 बजे कुरवाई के रूसिया पठार में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी कुरवाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी सांय 6.35 बजे कुरवाई से भोपाल के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कुरवाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री जी द्वारा तीन अरब आठ करोड़ 68 लाख के निर्माण कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण, भूमि पूजन
विदिशा, दिनांक 16 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान गुरूवार 17 अगस्त को कुरवाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित तीन अरब आठ करोड़ 68 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने प्रस्तावित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कुरवाई में दो अरब 10 करोड़ 93 लाख की लागत के जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा उनमें 11 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत के कुरवाई संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा इसके साथ-साथ एक करोड़ 24 लाख की लागत से तहसील पथरिया में उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 12 करोड़ 63 लाख की लागत से कुरवाई में 6 ट्रेड आईटीआई मुख्य भवन, 60 सीटर बालक, 60 सीटर बालिका छात्रावास तथा सात नग आवास गृह का निर्माण कार्य, 24 करोड़ 54 लाख की लागत से पठारी गल्ला मंडी से दानखेड़ी, वाया जाजपोन, सेतपुर, खजूरिया, महुआखेड़ी, गेहूंखेड़ी मार्ग निर्माण लंबाई 15 किलोमीटर, दो करोड़ 45 लाख की लागत से ग्राम पनावर से खाचरोद विधानसभा क्षेत्र कुरवाई सड़क निर्माण लंबाई तीन किलोमीटर, एक करोड़ 26 लाख की लागत से विदिशा अशोकनगर मार्ग से मैनखेड़ी विकासखंड कुरवाई तक सड़क निर्माण लंबाई 0.70 किलोमीटर, चार करोड़ 95 लाख की लागत से ग्राम दुधावरी विकासखंड कुरवाई प्राथमिक शाला से शमशान, टगर होकर रमझिरिया नाले से रुसल्ला बनोह पीडब्ल्यूडी मार्ग तक सड़क निर्माण लंबाई 5.60 किलोमीटर, सात करोड़ 56 लाख की लागत से सनई से दानखेड़ी मार्ग एवं बरखेड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 10.07 किलोमीटर (मजबूती करण अंतर्गत), तीन करोड़ 98 लाख की लागत से कुरवाई से बरूअल बाया कैथोरा नाही मार्ग अंतर्गत 4.95 किलोमीटर (मजबूती करण अंतर्गत), दो करोड़ 25 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र महमूदा बर्री माइनर के भूमिगत पाइप केनाल का निर्माण कार्य, बीस करोड़ 9 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोठा बैराज के डूब में आ रहे पुल, पुलियों का निर्माण कार्य, 38 करोड़ 6 लाख की लागत से सीएम राइज स्कूल कुरवाई का निर्माण कार्य, 32 करोड़ 54 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के अंतर्गत गौड़खेड़ी, जांजपोन एवं बडोह कॉलोनी का निर्माण कार्य, सात करोड़ 24 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 10 ग्रामों में ग्रेवल सड़कों का निर्माण, 25 करोड़ 84 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में आरडीएसएस योजना अंतर्गत विभिन्न कार्य, 11 करोड़ 93 लाख की की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 16 ग्रामों में नल जल योजनाओं के कार्य का भूमि पूजन कार्य तथा एक करोड़ 95 लाख की लागत से कुरवाई क्षेत्र में सनई-दानखेड़ी मार्ग के रेहटी नदी पर जलमगनीय पुल का निर्माण कार्य शामिल हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि कुरवाई में आयोजित कार्यक्रम में 97 करोड़ 75 लाख के जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा उनमें 33 लाख की लागत से शासकीय आयुष औषधालय भवन रोजरू का निर्माण कार्य, 49 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से उदयपुर भालबामोरा से पठारी बीना नदी तक टू लेन मार्ग जिसकी लंबाई 28.00 किलोमीटर है, 30 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कुल्हार भालबामोरा से मंडी बामोरा जिसकी मार्ग लंबाई 21.28 किलोमीटर है, एक करोड़ 51 लाख की लागत से बरेठ में एसएसटीडी योजना अंतर्गत 33/11 केव्ही उप केंद्र की स्थापना, 2 करोड़ 28 लाख की लागत से मॉडल पठारी में एसएसटीडी योजना अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना, 8 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पठारी से जरतोली एमडीआर 03 व्हाया छपारी दुधावरी मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 13.35 किलोमीटर है, 2 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पठारी से पटरा व्हाया बड़ोय मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 5.025 किलोमीटर है तथा दो करोड़ 26 लाख की लागत से कुरवाई-भौंरासा क्रसिंग से सरेड़ा, रुसिया, पीकलोन अरनोट किरवाया मार्ग नरेन नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री जी का कुरवाई दौरा कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई
विदिशा दिनांक 16 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान गुरुवार 17 अगस्त को कुरवाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आयोजन को ध्यानगत रखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पृथक-पृथक जबावदेंही सौंपी है।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी स्थानीय एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति को बनाया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम का सहायक प्रभारी स्थानीय तहसीलदार श्री संदीप शर्मा एवं प्रभारी नायब तहसीलदार श्री देवदीप गौड़ को बनाया गया है। साथ ही साथ जनपद अध्यक्ष कुरवाई के निवास स्थल के लिए प्रभारी तहसीलदार डॉक्टर अमित सिंह, ग्राम रूसिया में बनाए गए हेलीपैड की व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार श्री दिनकर चतुर्वेदी, हेलीपैड स्थल क्रू-व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही, घूंघट गार्डन (जनदर्शन प्रारंभ स्थल) हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री इसरार अहमद खान, जन दर्शन मार्ग (घूंघट गार्डन से बीना तिराहा तक) की व्यवस्थाओं के लिए बासौदा एसडीएम श्री विजय राय, बासौदा तहसीलदार श्री संदीप जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार विदिशा श्री केएन ओझा को जवाबदेही सौंपी गई हैं। जनदर्शन मार्ग (बीना तिराहा से सभा स्थल तक) की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी तहसीलदार पठारी श्री अभिषेक पांडे नायब तहसीलदार सिरोंज श्री विकास अग्रवाल को जवाबदेंही सौंपी गई हैं।
सभा स्थल पर मंच व्यवस्था हेतु सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चौधरी एवं तहसीलदार सिरोंज श्री संजय नागवंशी को दायित्व सौंपे गए हैं। सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार द्वय श्री राजेंद्र प्रसाद त्यागी एवं श्री राजेंद्र सेन, नगर पालिका के सामने मंच बैठक व्यवस्था हेतु प्रभारी तहसीलदार त्योंदा श्री अवधेश यादव, मंच निर्माण एवं पंडाल निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री लखन सिंह यादव, विद्युत व्यवस्था हेतु म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री श्री सुनील खरे, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिकी (लो.नि.वि) सुश्री मौसम जैन, स्वल्पाहार सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू एवं खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कुरवाई श्री संदीप वर्मा, पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एसके साल्वे, लोकार्पण, भूमि पूजन व्यवस्था हेतु संभागीय परियोजना यंत्री, परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग पीआईयू विदिशा श्री बुंदेल सिंह ठाकुर, चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था हेतु सिरोंज जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा एवं कार्यक्रम स्थल तक फायर ब्रिगेड व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरवाई श्री यासिर मंसूरी को जवाबदेही सौंपी गई हैं।
आर्थिक मदद जारी
विदिशा, दिनांक 16 अगस्त 2023
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत सिरोंज तहसील के ग्राम इकलोद निवासी श्री मथुरालाल पुत्र चुन्नीलाल मालवीय की मृत्यु कृषि कार्य फसल में यूरिया डालते समय विद्युत करंट लगने से हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती रीनाबाई मालवीय को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
सफलता की कहानी
लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदकों को 15 से 20 मिनट में ही मिला आय एवं मूल निवासी
विदिशा, दिनांक 16 अगस्त 2023
लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से जिले के नागरिकों को आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में विशेष पहल की गई है इस पहल के चलते आवेदकों को आवेदन करने के 15 से 20 मिनट के भीतर ही आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर लोक सेवा केंद्रों में इस तरह की मुहिम से जिले के आवेदक बहुत प्रसन्न हैं। वह इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं आज विदिशा के लोक सेवा केंद्र पर आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने आए श्री चंद्रभान सिंह गुर्जर को जब 15 मिनट में ही आवेदन करने के पश्चात आय प्रमाण पत्र उनके हाथों में सौंपा गया तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता अलग ही झलक रही थी उन्होंने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से संचालित इस प्रक्रिया की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। इसके साथ ही आवेदक श्री कार्तिक श्रीवास्तव को भी महज 20 मिनट में ही मूल निवासी प्रमाण पत्र उनके हाथों में सौंप दिया गया लोक सेवा केंद्र के कार्यों की आवेदक श्री कार्तिक श्रीवास्तव ने भी प्रशंसा की है।