कबीर मिशन समाचार।
नीमच। 7 दिन के अभियान के दौरान 15 से अधिक स्कूलों से पूर्व सैनिक परिषद ने 8490 राखियां एकत्रित की और अब 25 यूनिटो की 100 कंपनियों में बंटेगी राखियां देश की सरहद पर रक्षा करने वाले सैनिक भाइयों के लिए नीमच के पूर्व सैनिक परिषद द्वारा नीमच से 8000 से अधिक रक्षा सूत्र एकत्रित करके सरहद पर भेजे जाएंगे। पूर्व सैनिक परिषद में यह रक्षा सूत्र नीमच के सभी स्कूलों मै जाकर एकत्रित किए हैं। जिन्हें सोमवार 21 अगस्त को रजिस्टर्ड डाक के द्वारा जम्मू कश्मीर की बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजा जाएगा। साथ मै बच्चों के द्वारा लिखे गये स्नेह संदेश भी भेजे जाएंगे।
पिछले हफ्ते 14 अगस्त से 19 अगस्त के दौरान यह अभियान स्कूल और कॉलेज में पूर्व सैनिकों द्वारा चलाया गया था। जिसके तहत 8490 राखियां एकत्रित की गई है। इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील किलोरिया ने बताया कि किन राज्यों की विशेषता यह है कि यह सभी राखियां बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाई गई है जिससे फौजी भाइयों का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ में उन्हें दुश्मन से लड़ने की ताकत भी मिलेगी।
सुनील किलोरिया ने बताया कि यह राखियां नीमच के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 सीताराम जाजू गर्ल्स कॉलेज, सीएम राइस स्कूल, कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल नीमच कैंट, नूतन हाई सेकेंडरी स्कूल, मेट्रो हाई सेकेंडरी स्कूल, डेमोक्रेटिक हाई सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आईपीएस अकैडमी, टैलेंट अकैडमी स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज से एकत्रित की गई है। सुनील द्वारा यह बताया कि जब यह राखियां सीमा पर तैनात फौजी भाइयों की कलाइयों पर बनती है तो उनके कमान अधिकारी द्वारा प्रतिक्रिया विद्यालयो और बच्चों को भेजी जाती है। जिससे बच्चों में देशभक्ति और प्रेम की भावना और बढ़ जाती हैं।