25 अगस्त से 18 अक्टूबर तक
राजगढ 24 अगस्त, 2023
विमुक्त, घुमक्कड़ अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियों की समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया था। इन वर्गों के प्रतिनिधियों की मांग पर पुनः 25 अगस्त, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 तक नगरीय एवं जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविर के माध्यम से उक्त समुदाय को मूलभूत सुविधाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यार्थियों का छात्रावास में प्रवेश, स्वामित्व का पट्टा, मजरे / टोले का राजस्व ग्राम परिवर्तन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, मजदूरी फेरीवालों के पहचान पत्र, स्वरोजगार योजना, आई.टी.आई. के माध्यम से कौशल, कला एवं रोजगार, सुदृढीकरण योजना एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शिविर स्थल पर संबंधित विभागो द्वारा मौके पर निराकरण किया जाएगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा बताया गया कि शिविरों का आयोजन 25 अगस्त, 2023 को कम्यूनिटी हॉल ब्यावरा में, 04 सितम्बर को नगर पालिका पचोर में, 11 सितम्बर को जनपद पंचायत सारंगपुर में, 20 सितम्बर, 2023 स्टेडियम नरसिंहगढ में, 27 सितम्बर को नगर पालिका जीरापुर में, 04 अक्टूबर को नगर पालिका खिलचीपुर में, 09 अक्टूबर को नगर परिषद माचलपुर में, 13 अक्टूबर को नगर परिषद छापीहेड़ा में तथा 18 अक्टूबर, 2023 को जनपद पंचायत राजगढ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजित समस्या निवारण शिविरों में विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदायों के अधिक से अधिक नागरिकों से समस्या समाधान शिविरों में उपस्थित होकर समस्या का निराकरण कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है।