राजगढ़

राजगढ- ईश्वर की बनाई हुई कलाकृति है मानव जीवन, मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है- स्वामी समानंद गिरी महंत

राजगढ 24 अगस्‍त, 2023

म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा संचालित स्‍नेह यात्रा आज राजगढ जिले के विकासखंड जीरापुर में दिवतीय दिवस में ग्राम मोहली से यात्रा प्रांरभ हुई। स्वामी समानंद गिरी महंत एवं प्रबंध न्यासी वेद सेवा मठ महेश्वर राज्य अतिथि के सानिध्य में स्‍नेह यात्रा निकाली जा रही है। वर्तमान में जाति पंथ को लेकर कई बार आपसी मतभेद हुए है कुछ लोग इसी का फायदा उठाकर मानव एकता को तोड़ने का कुंठित प्रयास कर रहे है। लेकिन उन अतातई शक्तियों का सामना करने के लिए हमें सबको साथ लेकर मानव धर्म की रक्षा एवं सुरक्षा का दायित्व है, समाजवाद से ऊपर उठकर मानववाद में ही सबकी भलाई है हम सब ईश्वर की बनाई हुई कलाकृति है प्रभु श्रीराम ने कभी भी जाति भेद नहीं किया। गुरु कुल में भी सभी के बच्चे एक साथ शिक्षा प्राप्त करते थे उक्त बात स्नेह यात्रा के दूसरे दिन ग्राम भाटखेड़ी में स्वामी समानंद गिरी महाराज ने कही।


इस दौरान उन्होंने गांव के अंतिम पंक्ति के परिवारों को अपने साथ एक मंच पर बैठाया। इसी प्रकार यात्रा प्रथम सत्र में ग्राम महोली, डूंगर, झारनिया, पिपलिया कुलमी होते हुए रामगढ़ पहुंची। जहां संत स्वामी श्री समानन्द गिरि महाराज का आशीर्वचन एवं सत्संग हुआ। स्नेह यात्रा से ग्रामीणों में उत्साह एवं सामाजिक समरसता का भाव देखने को मिला। सामाजिक समरसता और एकजुटता का अलख जगाने के लिये मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहित संस्कृति, जनसंपर्क, पतंजलि, गयत्री परिवार, हार्ट फूलनेस, आचार्य शंकर न्यास, नवांकुर संस्था आदि के सहयोग से प्रदेश भर में स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। स्‍नेह यात्रा में ग्रामवासियों द्वारा बडे हर्षोउल्‍लास के संत स्वामी श्री समानन्द गिरि महाराज का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

स्‍नेह यात्रा के अगामन पर ग्रामवासियों द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया जा रहा है, यात्रा में स्वामी जी द्वारा वंचित वर्ग में संकीर्तन, सतसंग, संतउदबोधन, सहभोज, गांव-गांव में खिचडी प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन किया जा रहा है। स्वामी जी द्वारा समाज में समरसता का भाव जगाया जा रहा है। गांव की महिलाऐं अपने घरों में दीपक प्रज्‍वलित कर अपने आंगन एंव ग्राम के सत्‍संग स्‍थल पर में रंगोली बना रही है, साथ ही ग्राम में केसरिया ध्‍वज लगाई जा रही है। यात्रा के दौरान प्रत्‍येक ग्राम में माता बहनो एंव बच्चियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा दिवतीय सत्र में ग्राम बटेडिया, मुंकदपुरा, लखौनी, चौखंडा, गुराडा पहुंची।

सभी ग्रामों में हरिनाम कीर्तन करते हुए ग्रामीणों ने पूरे गांव में पदयात्रा निकाली गई तथा स्थान स्थान पर महाराज श्री पर पुष्पवर्षा कर आदर सात्‍कार किया गया। आज संपूर्ण यात्रा में 2200 से अधिक लोगो ने सत्‍संग एंव संकीर्तन का लाभ लिया गया। यात्रा के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पंवार, तहसीलदार जीरापुर श्री गौर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक श्री बीरम सिंह परमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनार सिंह वर्मा, श्री देवीलाल वर्मा, श्री मानसिंह वर्मा, श्री मोतीलाल लववंशी, नंवाकुर संस्था के श्री पवन गुप्ता, श्री विनोद कुमार शर्मा, श्री विष्णुप्रसाद दांगी, परामर्शदाता श्री दिलीप किरार, श्री चंदनलाल वर्मा, श्री मनीष प्रजापति, प्रस्फुटन समिति श्री पंकज शर्मा, श्री प्रवीन शर्मा, श्री बालू वर्मा, श्री महेश गुप्ता, श्री सरवरसिंह, श्री कालूराम पुष्पद, श्री रामचंद्र प्रजापति, श्री संजय कारपेंटर, हार्टफुलनेस पतंजलि से श्री सुरेंद्र सिंह व्यास, श्री जगदीश ओसवारिया, श्री महेश त्रिवेदी सहित जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Related posts