सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
राजगढ़ पुलिस ने 09 फरार इनामी आरोपीयों को किया गिरफ्तार
दिनांक 20/07/23 को सलमान पिता अजीज खां नि सारंगपुर ने थाना आकर सूचना दी कि दिनांक 20.07.23 को रात्रि 00.30 बजे की बात है कि मोहर्रम की चांद रात को चौकी धुलाई का कार्यक्रम समाप्ती पर अपने घर पर सोये थे कि रात्रि मे पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगण लठ्ठ, तलवार, फरसो को लेकर एकराय होकर आरोपीगण 1. सलामत, 2. युनुस, 3. अब्दुल रहीम, 4.नासिर खां 5.सम्मु शाह 6. सलमान 7. आरिफ 8. आराव अली 9. गुड्डू खां सर्वनिवासी वजीर हुसैन मोहल्ला सारंगपुर ने मारपीट की थी।
फरियादी की रिपोर्ट से आरोपीयो के खिलाफ थाना हाजा के अपराध क्र 400/23 धारा 456, 294, 323, 307, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध किया गया अपराध सदर के सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे ) द्वारा हमला करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है ।
पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर निरी शिवराजसिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा आरोपियो की तलाश जारी की गयी
दिनांक 16.08.23 को आरोपीगण 1 नासिर खां 2.सम्मु शाह 3. सलमान सर्व निवासी वजीर हुसैन मोहल्ला सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शेष अन्य आरोपीगण 1. सलामत, 2. युनुस, 3. अब्दुल रहीम, 4 आरिफ, 5. आराव अली, 6. गुड्डू खां सर्वनिवासी वजीर हुसैन मोहल्ला सारंगपुर को दिनांक 24.08.23 को सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपीगणो को माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किये जहाँ से न्यायिक हिरासत में जेल दाखिला किया गया.
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक शिवराजसिंह चौहान व उनकी टीम उनि धर्मवीर पलैया, सउनि अनिल सिसोदिया, प्रआर 183 इरफानउल्ला, आर 197 पवन, आर 821 कैलाश, आर 958 अतुल, आर 108 अरूण की अहम महत्वपूर्ण भूमिका रही।