केवल सत्य का सारथी गरीब बेसहारा इंसानों का सेवक
मंदसौर मल्हारगढ़- मल्हारगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है
इधर मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्रामीण जानताओ ने मांग करते हुए बताया है कि भाजपा से टिकट पूर्व जनपद पंचायत के अध्यक्ष रह चुके , भारतीय जनता पार्टी के लाडले नेता एवं ग्रामीण किसानों के मसीहा जो कि एक फोन के ऊपर ग्रामीण जनता के सेवा के लिए दौड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के गद्दावर और नेता गरीबों बेसरा लोगों के लिए दुख के संकट में काम आने वाले आदरणीय शांतिलाल जी मालवीय को देने की मांग ग्रामीणों में हो रही है
ग्रामीणों का यह कहना भी हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ मल्हारगढ़ विधानसभा से हरेक चुनाव में एक ही नेता को टिकट देती आई है , दूसरे उम्मीदवार को चुनाव में उतारने का वरिष्ठ भाजपा के पदअधिकारी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि चुनाव में नए प्रत्याशी को भी मौका भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी मात्रा मल्हारगढ़ विधानसभा से एक ही उम्मीदवार को उतरती आ रही है भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अबकी बार मल्हारगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार पलटना होगा
अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कुछ उम्मीदवारों का यह भी कहना है कि अगर शांतिलाल जी मालवीय को अगर मल्हारगढ़ विधानसभा से अबकी बार प्रत्याशी बनकर नहीं उतर गया है तो विरोध का मौका भी आ सकता है क्योंकि इस उम्मीदवार ने आज दिन तक भाजपा से विरोध करके बागी चुनाव के मामले में अपने दिल में ख्याल कदाचित नहीं रखा है. और जो पार्टी से बगावत नहीं करता है ऐसे इंसान को पार्टी को समझकर मलाहरगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी बनाना ही उचित है. शांतिलाल जी मालवीय ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पूर्व में 7 सालों से गरीब किसानों को बिल्कुल अपने पिता के तुल्य समझकर सेवाएं दी है. और अगर ऐसे आदमी को भाजपा टिकट नहीं देती है तो यह भाजपा के उच्च पदाधिकारियों के लिए ठीक नहीं है