मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

मंदसौर- रक्षाबंधन के पर्व पर लाडली बहना को मुख्यमंत्री ने दि सौगात

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

नपं अध्यक्ष सैठिया के नेतृत्व में वार्ड नं 11 में हुआ, लाडली बहना दिवाल का शुभारंभ –।


गरोठ– नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया द्वारा नगर विकास कि श्रृंखला में एक ओर उपलब्धि हासिल करते हुए वार्ड नं 11वेयर हाऊस के सामने लाडली बहना दिवाल का शुभारंभ किया गया दिवाल पर लाडली बहना से संबंधित चित्र, स्लोगन लिखे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया, मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान,सभापति सतीश गुजराती, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, राहुल पाटीदार, पार्षद श्रीमती सरोद धर्मेन्द्र शर्मा, श्रीमती रेखा रविन्द्र पुरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद श्रीमती मंजू धनोतिया, आदि थे अतिथियों का स्वागत सीएमओ वीरेंद्र मेहता द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लाडली बहिनों को अनमोल सौगात दी गई। जिसके तहत गैस टंकी 450 रुपए, आवास योजना, बढ़े हुए बिजली बिल माफ,100 रु बिजली बिल, अक्टूबर से 1250 खाते में आयेंगे के साथ ही राखी मनाने के लिए 250 रु कि राशि खाते में डाली गई।

इस अवसर पर प्रेम नारायण टेलर, महेश सैठिया, सतीश शर्मा पत्रकार, नगर परिषद कर्मचारी जोगेन्दर पंजाबी, प्रकाश दिवान, अर्जुन नरवाल, महेंद्र ग्वाला, सर्वज्ञ शर्मा शानु, दिलीप मालवीय,पवन सोनी, नितेश चंदेल,राघव भारद्वाज, किशोर मालवीय, श्रीमती रेखा सोनी महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर,आंगनवाडी कार्यकर्ता पुष्पा मालवीय, सुनीता गुप्ता, मधु मुहारकर , मालती सेन, भागु घड़ियां, उषा शर्मा, रजिया रंगरेज आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts