कबीर मिशन समाचार।
नीमच। नीमच जिला अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में पहले स्थान पर आता हैं। जिले में अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडाचूरा की तस्करी चरम पर चलती हैं। दरहसल उसमें से मंदसौर जिले से आए एक पुलिस अधिकारी ने नीमच जिले में पदस्थ होने के बाद राठौरी कार्यवाही करते हुए करीब 4 लाख का खड़ा तोड़ कर डाला। और कार्यवाही में लीपापोती कर दी। इस मामले में गुप्त सूत्रों की माने तो नीमच से 10 किलोमीटर दूर गांव में काले सोने की खरीदी को लेकर उक्त अधिकारी द्वारा टीम गठित की गई। जैसा कि हर बार होता हैं कि अधिकारी के गुर्गे ग्राहक बनकर पार्टी के पास पहुंचे। और काले सोने की मांग की गई। जिसके बाद पार्टी माल लेकर आई और सौदाबाजी होने के दौरान ही बनाई गई रणनीति के अनुसार अधिकारी भी मौके पर धमक गए।
फिर क्या था मौके पर मौजूद पार्टी का एक सदस्य फरार हो गया। और दूसरा सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। और यहाँ से राठौरी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तोड़बट्टे का खेल शुरू हुआ। सूत्रों की माने तो मामले में दोषी को कार्यवाही से बचाने हेतु बड़ी पेशकश रखी गई।और डरा धमकाकर 4 लाख का तोड़ कर डाला। जिसकी भनक नाही उच्च अधिकारियों को लगी। और ना ही कोई प्रेस नोट जारी किया गया। इससे साफ जाहिर होता हैं कि विश्वसनीय सूत्र द्वारा दी गई जानकारी काफी हद तक सत्य प्रतीत हो रही हैं। जबकि इस सम्बंध में उक्त पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर दी गई। वहीं उस गांव में इस खड़े तोड़ की चर्चा जोरों पर हैं।
आखिर कौन हैं यह अधिकारी और कौन से क्षेत्र का है मामला, जल्द होगा खुलासा बने रहिए हमारे साथ।