कबीर मिशन समाचार दिल्ली।
दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर कही राज्यों और पार्टियों ने अपने गणित बैठाने चालू कर दिए हैं इंडिया गठबंधन के नेता और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बताया कि भाजपा ईवीएम मसीन हैक करके ही चुनाव जीतती है और चुनाव आयोग को अपनी उंगली पर नचा रही है और उसको भी हैक कर रखा है और चुनाव आयोग भी इसमें भाजपा का साथ दे रहा है अब चुनाव आयोग से कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती,वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट कर कहा चुनाव आयोग कृपया देखे कि घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सपा के विरुद्ध बीजेपी का प्रत्याशी ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र भी मैदान में है। rjd प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए और उद्धव ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा की,श्री उद्धव ठाकरे ही नही पूरा देश EVM पर सबाल खड़ा कर रहा है।
लेकिन जब भी EVM पर बात होती है भाजपा और चुनाव आयोग दोनो मौन और चुपी साध लेते है।
लोकसभा का चुनाव अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण होता है, इसलिए पहले सारे EVM से एक डमी लोकसभा का चुनाव कराकर जांच करना चाहिए कि EVM सही काम कर रहा है कि भाजपा के लिए काम कर रहा है।